पलवल में पाक जासूसी के आरोप में व्यक्ति गिरफ्तार:3 साल पहले पाकिस्तान गया, एम्बेसी कर्मचारी से दिल्ली में मिला; वॉट्सऐप पर भेजता था जानकारी

हरियाणा के पलवल में CIA ने पाकिस्तान के लिए जासूसी करने के आरोप में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। उस पर पाकिस्तान उच्चायोग को भारतीय सैन्य गतिविधियों से जुड़ी जानकारी भेजने का आरोप है। पुलिस का कहना है कि आरोपी तौफीक 3 साल पहले पाकिस्तान भी गया था। वह दिल्ली में पाकिस्तान एम्बेसी में तैनात रहे एक व्यक्ति को ये जानकारी भेज रहा था। आरोपी के वॉट्सऐप के माध्यम से ये जानकारी पाकिस्तान भेजता था।वहीं इससे पहले नूंह जिले से भी पुलिस तीन आरोपियों को पाकिस्तान के लिए जासूसी करने के आरोपी में गिरफ्तार कर चुकी है। सिलसिलेवार जानिए कैसे पाकिस्तान से जुड़ा तौफीक… हथीन रोड़ से आरोपी को किया गिरफ्तार CIA पलवल टीम ने शुक्रवार को हथीन के निकट से आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ की। पुलिस का कहना है कि आरोपी ने कुछ चैट भी डिलीट कर रखी थी। उसके फोन में पाकिस्तान के दर्जनों नंबर सेव पाए गए हैं। पुलिस ने तौफिक के खिलाफ भारतीय दंड संहिता, ऑफिशियल सीक्रेट्स एक्ट, 1923 और देशद्रोह की संबंधित धाराओं के तहत केस दर्ज किया गया है।

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/3oMeUNj