युवक की हत्या के बाद आरोपी के घर तोड़फोड़:भीड़ ने किया हमला, मां और कैंसर पीड़ित बेटी घायल, परिजनों ने किया अंतिम संस्कार

सीतापुर के थानगांव थाना क्षेत्र में शनिवार को हुई युवक की चाकू से गला रेतकर हत्या के बाद गांव में तनावपूर्ण माहौल हो गया। पोस्टमार्टम के बाद जब शव घर पहुंचा तो परिजन उकसाने पर ग्रामीणों के साथ मिलकर मुख्य आरोपी अनीस के घर जा पहुंचे। देखते ही देखते गुस्साई भीड़ ने घर में तोड़फोड़ कर दी। आक्रोशित ग्रामीणों ने घर के आगे की दीवार गिरा दी और छप्पर तोड़ डाला। इस घटना में आरोपी की 80 वर्षीय मां शकीना और 30 वर्षीय कैंसर पीड़िता पुत्री रसीमुन घायल हो गईं। सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और भीड़ को तितर-बितर कर दोनों घायलों सीएचसी रेउसा में भर्ती कराया। पुलिस के आने के बाद ग्रामीण शव को मृतक के घर वापस ले आए और अंतिम संस्कार से इंकार कर दिया। स्थिति को देखते हुए सीओ महमूदाबाद वेद प्रकाश श्रीवास्तव, इंस्पेक्टर थानगांव विमल गौतम, एसओ रेउसा हनुमंत तिवारी समेत कई थानों की पुलिस फोर्स मौके पर तैनात की गई। बाद में ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि अवधेश चौहान ने परिजनों और ग्रामीणों से संवाद कर माहौल शांत कराने की कोशिश की। पुलिस जांच में अभी तक यह सामने आया कि हत्या की जड़ में अंधविश्वास और पुराने विवाद थे। हालांकि पुलिस ने अभी इस घटना का खुलासा नहीं किया है। परिजनों का कहना है कि मृतक रूपलाल को शक था कि झाड़फूंक का काम करने वाला अनीस उसकी पत्नी की मौत का जिम्मेदार है। इसी कारण दोनों के बीच कई बार विवाद हुआ था। वहीं, रामप्रसाद की पुत्री और अनीस को लेकर मृतक द्वारा आपत्तिजनक बातें प्रचारित करने से दोनों आरोपी उससे खुन्नस मानते थे। घटना वाले दिन रामप्रसाद, रूपलाल को घर से बुलाकर अनीस के पास ले गया, जहां शराब पिलाकर दोनों ने उसकी गला काटकर हत्या कर दी और शव नाले में फेंक दिया। पुलिस इन आरोपों की गहराई से जांच पड़ताल कर रही है साथ ही दोनों आरोपियों को शक के आधार पर हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। प्रभारी निरीक्षक विमल गौतम का कहना है कि मामले की गहराई से जांच की जा रही है जल्द ही घटना का खुलासा किया जाएगा।

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/wL9UGmJ