गोपालगंज के बाजारों में लोक आस्था के महापर्व छठ पूजा को लेकर जबरदस्त रौनक है। पूजा की खरीदारी के लिए बाजारों में भारी भीड़ उमड़ रही है। चारों ओर फल, सूप और दौरा की दुकानें सजी हैं। महंगाई भले ही आसमान छू रही हो, लेकिन लोगों की आस्था उस पर भारी पड़ रही है। फलों से पटे बाजार, बढ़े दाम के बावजूद नहीं टूटी आस्था ईख, सेब, केला, संतरा जैसे फलों के दाम इस बार पिछले सालों की तुलना में काफी बढ़ गए हैं, वहीं सूप और दौरा के दामों में भी तेजी आई है।इसके बावजूद श्रद्धालु और व्रती पूरी निष्ठा और श्रद्धा के साथ पूजन सामग्री जुटा रहे हैं।सुबह से लेकर देर रात तक खरीदारों का तांता लगा है।हर कोई यह मानकर चल रहा है कि छठ पूजा की सामग्री में किसी तरह की कमी नहीं रहनी चाहिए। सामाजिक सौहार्द की मिसाल बना छठ छठ महापर्व न केवल सूर्य उपासना का पर्व है, बल्कि यह सामाजिक सौहार्द और एकता का प्रतीक भी है।गोपालगंज में मुस्लिम परिवार भी इस पर्व की तैयारियों और घाटों की सफाई में सहयोग कर रहे हैं।यह पर्व स्वच्छता, प्रकृति प्रेम और त्याग का संदेश देता है, जिसे जिलेवासी पूरी निष्ठा और उमंग के साथ मना रहे हैं।हर चेहरे पर भक्ति और उल्लास का संगम झलक रहा है। हर फल की दुकान पर उमड़ी भीड़ पूजा में इस्तेमाल होने वाले फलों की बंपर बिक्री हो रही है। केला, सेब, नारियल, संतरा, गन्ना, सिंघाडा, नींबू, कच्ची हल्दी और अदरक हर दुकान पर ग्राहकों की भीड़ लगी है।इसके अलावा पीतल और कांसे के बर्तन तथा अन्य पूजन सामग्री की खरीदारी भी चरम पर है। सड़कों पर जाम, प्रशासन अलर्ट मौनिया चौक से मेन रोड और डाकघर चौक से थाना चौक तक भीड़ के कारण जाम की स्थिति बनी हुई है। प्रशासन ने वाहनों पर रोक लगाई है, फिर भी बाइक और साइकिल वालों की वजह से अव्यवस्था बनी हुई है।प्रशासनिक कर्मी भीड़ को नियंत्रित करने में जुटे हैं। परदेश से लौटे लोग, गांवों में बढ़ी रौनक छठ महापर्व को लेकर परदेश में रहने वाले लोग बड़ी संख्या में अपने गांव लौट आए हैं। इससे ग्रामीण इलाकों में भी उत्सव जैसा माहौल बन गया है।कुल मिलाकर, छठ महापर्व के आगमन से गोपालगंज भक्तिमय हो उठा है, और लोग श्रद्धा, उल्लास और अपार आस्था के साथ तैयारियों में व्यस्त हैं।
https://ift.tt/0ruRhxy
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply