स्वतंत्र देव सिंह बोले-योगी सरकार में गुंडागर्दी बर्दाश्त नहीं:कुशीनगर में कहा-अपने धर्म का सम्मान करिए, लेकिन सड़कों पर हंगामा नहीं
उत्तर प्रदेश सरकार के दो मंत्री, स्वतंत्र देव सिंह और दयाशंकर सिंह एक निजी कार्यक्रम के दौरान कुशीनगर पहुंचे। इस अवसर पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने दोनों मंत्रियों का स्वागत किया। मीडिया से बातचीत में मंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने बरेली में हुई हिंसा पर अपनी प्रतिक्रिया दी। मंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने बरेली में हुई घटना पर कहा, “यह योगी जी की सरकार है। गुंडागर्दी बर्दाश्त नहीं होगी। अपने धर्म का सम्मान करिए, लेकिन सड़कों पर हंगामा किसी कीमत पर नहीं। कानून अपना काम करेगा और दोषियों को सबक सिखाएगा। स्वतंत्र देव सिंह ने सरकार की उपलब्धियों का जिक्र करते हुए कहा कि योगी सरकार में बेटियां सुरक्षित हैं और व्यापारी खुशहाल हैं। उन्होंने बताया कि मोदी-योगी की डबल इंजन की सरकार गांव और गरीब की भलाई के लिए दिन-रात काम कर रही है। बिहार चुनाव में कांग्रेस के पिछड़ा संकल्प पत्र पर भी मंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने टिप्पणी की। उन्होंने कहा, “आजादी के बाद कांग्रेस ने पिछड़ा आयोग नहीं बनाया, जबकि मोदी जी ने पिछड़ा आयोग का गठन किया और मेडिकल में पिछड़ों को आरक्षण दिया।” उन्होंने आगे दावा किया कि सरकार गरीबों को मकान, किसानों को सम्मान निधि, बेटियों की मुफ्त शादी, 80 करोड़ लोगों को मुफ्त राशन, आयुष्मान इलाज और शिक्षा-स्वास्थ्य जैसी सुविधाएं प्रदान कर रही है। मंत्री का स्पष्ट संदेश था कि योगी सरकार में कानून का राज है और आगे भी कानून का ही राज रहेगा।
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/LzcIuUT
Leave a Reply