गाजीपुर में गंगा घाटों पर चला स्वच्छता अभियान:लोगों ने निर्मल रखने का लिया संकल्प, प्रतिभागियों में दिखा उत्साह
गाजीपुर में विश्व नदी दिवस मनाया गया। इस अवसर पर जिले में गंगा नदी के घाटों पर स्वच्छता अभियान चलाया गया, जिसमें लोगों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। यह दिन हर साल सितंबर के चौथे रविवार को मनाया जाता है। यह दिवस पृथ्वी पर नदियों के महत्व को रेखांकित करता है। नदियाँ जीवन का आधार हैं, जो पीने का पानी, सिंचाई और उद्योगों के लिए जल उपलब्ध कराती हैं। ये कई पौधों और जानवरों का प्राकृतिक आवास भी हैं। नदियों की पवित्रता और निर्मलता बनाए रखने के महत्व को समझते हुए गाजीपुर में यह विशेष स्वच्छता अभियान आयोजित किया गया। अभियान के तहत स्वयंसेवकों और स्थानीय निवासियों ने गंगा घाट पर पहुँचकर झाड़ू लगाई और किनारे पड़े कचरे को साफ किया। इस दौरान, सभी प्रतिभागियों ने विश्व नदी दिवस के अवसर पर गंगा नदी को स्वच्छ और निर्मल बनाए रखने का संकल्प लिया।
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/NeMg1mF
Leave a Reply