हमीरपुर में सड़क हादसे में युवती की मौत:पिता के साथ ब्यूटी पार्लर जा रही थी, बाइक से गिरने पर जान गई
हमीरपुर जिले के कुरारा थाना क्षेत्र में एक युवती की चलती बाइक से गिरकर मौत हो गई। वह अपने पिता के साथ ब्यूटी पार्लर जा रही थी, तभी यह हादसा हुआ। पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा है। यह घटना कुरारा थाना क्षेत्र के डामर गांव के पास हुई। कुतुबपुर का डेरा निवासी 18 वर्षीय रोशनी अपने पिता रामकुमार के साथ बाइक पर कुरारा जा रही थी। डामर गांव के पास चलती बाइक से गिरने से रोशनी गंभीर रूप से घायल हो गई। घायल रोशनी को तुरंत एंबुलेंस से जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। रोशनी कुरारा कस्बे में ब्यूटी पार्लर का काम सीख रही थी और रोज की तरह आज भी अपने पिता के साथ वहीं जा रही थी। पुलिस ने सोशल मीडिया सेल के माध्यम से बताया मामले की जांच शुरू कर दी है और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। अन्य आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जा रही है।
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/UkiOJEa
Leave a Reply