शराब बनाने वाली इस कंपनी का बड़ा प्लान, 250 करोड़ रुपए के IPO के साथ करेगी बाजार में एंट्री
शराब के प्रीमियम और मिड-सेगमेंट में अपनी अलग पहचान बना चुकी Alcobrew Distilleries India Limited अब शेयर बाजार में उतरने की प्लानिंग कर रही है. कंपनी ने अपना इनिशियल पब्लिक ऑफरिंग (IPO) लॉन्च करने की तैयारी पूरी कर ली है. यह आईपीओ करीब 250 करोड़ रुपये का होगा और कंपनी इससे जुटाए फंड के जरिए अपने बिजनेस को और बड़ा बनाने की योजना पर काम कर रही है. कंपनी ने आईपीओ के लिए सेबी के पास कागजात भी जमा कर दिए हैं.
कंपनी की शुरुआत और अब तक का सफर
अल्कोब्रू डिस्टिलरीज की शुरुआत साल 2002 में हुई थी. उस समय यह एक प्राइवेट लिमिटेड कंपनी थी, लेकिन 2022 में इसे पब्लिक लिमिटेड में तब्दील कर दिया गया. कंपनी का हेडक्वार्टर हरियाणा के गुरुग्राम में है और इसके ब्रांड्स खास तौर पर युवाओं में काफी मशहूर हैं. आज अल्कोब्रू के पास कुछ लोकप्रिय शराब ब्रांड हैं, जैसे गोल्फर्स शॉट, व्हाइट एंड ब्लू, व्हाइट हिल्स और वन मोर. इनमें से गोल्फर्स शॉट और व्हाइट एंड ब्लू खासकर प्रीमियम व्हिस्की सेगमेंट में पसंद किए जाते हैं.
आईपीओ से कितनी कमाई होगी?
कंपनी इस IPO के जरिए करीब 258 करोड़ रुपये जुटाने की योजना बना रही है. साथ ही कंपनी के प्रमोटर रोमेश पंडिता लगभग 1.8 करोड़ शेयर्स बेचने वाले हैं. इसके अलावा, अल्कोब्रू प्री-IPO प्लेसमेंट के जरिए भी करीब 51 करोड़ रुपए जुटाने पर विचार कर रही है. अगर यह प्लेसमेंट होता है तो IPO का आकार उसी हिसाब से घट जाएगा.
कहां बनती है शराब और कहां जाती है?
अल्कोब्रू की मैन्युफैक्चरिंग यूनिट्स हिमाचल प्रदेश के सोलन और पंजाब के डेरा बस्सी में स्थित हैं. इन दोनों जगहों पर शराब की डिस्टिलेशन से लेकर बॉटलिंग तक का पूरा काम होता है. कंपनी सिर्फ भारत तक ही सीमित नहीं है बल्कि इसके प्रोडक्ट्स की 20 से ज्यादा देशों में मांग है. अल्कोब्रू की शराब अफ्रीका, मिडिल ईस्ट और एशिया के बाजारों में जाती है. इसके मुख्य एक्सपोर्ट मार्केट में यूगांडा, केन्या, मोजाम्बिक, तंज़ानिया, नेपाल, ओमान और यूएई शामिल हैं.
मुनाफा और कारोबार में तेजी
वित्त वर्ष 2025 के आंकड़ों के मुताबिक, कंपनी ने 1615 करोड़ रुपए की कमाई की है और इसका शुद्ध मुनाफा 69 करोड़ रुपए रहा है. यह आंकड़े पिछले कुछ वर्षों की तुलना में कहीं बेहतर हैं, जिससे यह साफ होता है कि कंपनी लगातार ग्रोथ कर रही है. इसी ग्रोथ को और आगे ले जाने के लिए अब यह IPO लाया जा रहा है.
IPO लाने का मकसद क्या है?
इस IPO से मिलने वाले पैसे का इस्तेमाल कंपनी अपने बिजनेस के विस्तार, ब्रांडिंग, मार्केटिंग और उत्पादन क्षमता बढ़ाने में करेगी. इसके साथ ही कंपनी अपने विदेशी बाजारों में भी पकड़ मजबूत करना चाहती है.
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/eaQN8ow
Leave a Reply