विधायक पयागपुर ने दिव्यांगों को बांटे सहायक उपकरण:10 व्हीलचेयर, 5 श्रवण यंत्र, 10 ब्रेल किट और स्मार्ट केन बांटे दिए

बहराइच के हुज़ूरपुर में शनिवार को दिव्यांगजनों को सहायक उपकरण वितरित किए गए। पयागपुर विधायक सुभाष त्रिपाठी ने ‘सेवा पखवाड़ा’ के तहत आयोजित शिविर में 10 व्हीलचेयर, 5 श्रवण यंत्र, 10 ब्रेल किट और स्मार्ट केन बांटे। इस अवसर पर विधायक प्रतिनिधि निशंक त्रिपाठी, जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी मंजरी भारद्वाज और खंड विकास अधिकारी हुज़ूरपुर अनुभा श्रीवास्तव भी मौजूद रहीं। यह वितरण दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग की कृत्रिम अंग/सहायक उपकरण योजना के अंतर्गत किया गया। विधायक त्रिपाठी ने कहा कि सरकार की मंशा है कि दिव्यांग व्यक्तियों को पेंशन और सहायक उपकरणों के माध्यम से मदद मिले, जिससे उनके जीवन में आसानी आ सके। उन्होंने जोर दिया कि यह योजना शारीरिक या मानसिक रूप से अक्षम लोगों के लिए है। उन्होंने ‘सबका साथ सबका विकास’ को प्रदेश सरकार की प्रतिबद्धता बताया। त्रिपाठी ने कहा कि ऐसे शिविरों का उद्देश्य दिव्यांगजनों की मदद कर उनके चेहरे पर मुस्कान लाना है। विधायक ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि पात्र दिव्यांगों को कृत्रिम अंग, सहायक उपकरण, पेंशन और अन्य विभागीय योजनाओं से जोड़ा जाए। इसका लक्ष्य है कि दिव्यांगजन भी सामान्य लोगों की तरह बिना किसी कमी के अपना जीवन जी सकें।

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/s5Thwyd