प्रतापगढ़ के नवाबगंज में सर्पदंश से महिला की मौत:पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा, परिवार में शोक की लहर
नवाबगंज के पूरे मोगरहन जनवामाऊ में खेत में काम कर रही 50 वर्षीय माधुरी देवी की सर्पदंश से मौत हो गई। घटना के बाद परिजनों ने उन्हें अस्पताल पहुंचाया, लेकिन इलाज के दौरान उनकी जान नहीं बचाई जा सकी। जानकारी के अनुसार, माधुरी देवी अपने खेत में किसी काम से गई थीं, तभी उन्हें सांप ने डस लिया। घर लौटने पर उन्होंने परिजनों को सांप काटने की सूचना दी। परिजन तुरंत उन्हें कालाकाकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए। वहां उनकी गंभीर हालत को देखते हुए डॉक्टरों ने उन्हें कुंडा रेफर कर दिया। कुंडा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज के दौरान माधुरी देवी ने दम तोड़ दिया। घटना की सूचना मिलने पर नवाबगंज पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए प्रतापगढ़ भेज दिया है।
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/WlVovaJ
Leave a Reply