हरियाणा: नूंह में बुलडोजर से रोका पुलिस का रास्ता, फिर की ताबड़तोड़ फायरिंग… 13 गिरफ्तार
हरियाणा के नूंह जिले में पुलिस की सीआईए टीम पर जानलेवा हमले का मामला सामने आया है. दरअसल, सीआईए टीम वाहन चोरी और साइबर ठगी के आरोपियों को पकड़ने के लिए गई थी, तभी आरोपियों और उनके परिजनों ने पुलिस टीम पर हमला कर दिया. इस दौरान आरोपियों ने पुलिस पर जमकर पथराव और फायरिंग तक कर दी. हमले में कई पुलिसकर्मी घायल हुए हैं, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
नूंह जिले के पुन्हाना थाना क्षेत्र के इंदाना गांव में वाहन चोरी और साइबर ठगी के आरोपियों को पकड़ने गई सीआईए टीम पर आरोपियों और उनके परिजनों ने जानलेवा हमला कर दिया. पुलिस के मुताबिक, पहले आरोपियों और उनके समर्थकों ने पुलिस टीम पर पथराव किया और बाद में राइफल और कट्टों से फायरिंग शुरू कर दी. इसमें कई पुलिसकर्मी घायल हो गए. आत्मरक्षा में पुलिस ने भी हवाई फायरिंग की.
13 आरोपी अरेस्ट
घटना के बाद पूरे गांव में सन्नाटा पसर गया. पुलिस ने मामले में चार दर्जन लोगों पर केस दर्ज कर 13 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. जानकारी के अनुसार, सीआईए तावडू की टीम आरोपी आजाद खा उर्फ सुब्बा, साहिद, शाहरूख और अन्य आरोपियों को पकड़ने के लिए इंदाना गांव में रेड डालने पहुंची थीं. आरोपियों पर पंजाब, आंध्र प्रदेश और कई अन्य जगहों पर मुकदमे दर्ज हैं. जैसे ही पुलिस ने आजाद के घर पर दबिश दी.
पुलिस टीम पर हमला
आरोपी आजाद ने पिस्तौल निकालकर पुलिस टीम पर सीधा फायर कर दिया. गोली सिपाही समीर के हाथ को छूकर निकल गई, जिससे वह बाल-बाल बच गया. फायरिंग के बाद आजाद मौके से भागने लगा. इस दौरान उसकी पिस्तौल मौके पर ही गिर गई, जिसे पुलिस ने कब्जे में ले लिया. इसके बाद आजाद ने शोर मचाकर आसपास के लोगों को उकसाया. देखते ही देखते बड़ी संख्या में महिलाएं और पुरुष वहां इकट्ठा हो गए. उन लोगों ने पुलिस टीम पर पथराव शुरू कर दिया.
बुलडोजर से रोका रास्ता
इस दौरान अरसद ने बुलडोजर मशीन को रास्ते में खड़ा कर पुलिस का रास्ता रोक दिया. पुलिस के मुताबिक खालिद ने राइफल से फायरिंग की, जबकि वसीम अकरम ने देशी कट्टे से पुलिस टीम पर सीधा फायर किया. भीड़ ने पुलिस वाहनों में तोड़फोड़ भी की. हालात बेकाबू होते देख पुलिसकर्मियों ने हवाई फायरिंग की. घटना में तीन पुलिसकर्मी घायल हो गए, जिन्हें तत्काल सीएचसी पुन्हाना में भर्ती कराया गया.
बाद में पुलिस ने दबिश देकर चार महिलाओं समेत 13 लोगों को मौके से गिरफ्तार किया है. पुलिस का कहना है कि करीब 50-60 लोग पथराव और हमला करने में शामिल थे. पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई करने की बात कही है. मौके से राइफल, देशी कट्टा और अन्य हथियार बरामद किए गए हैं. गांव में तनाव को देखते हुए अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है.
(रिपोर्ट- अनिल मोहानिया/नूंह)
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/9gR3Vt2
Leave a Reply