TV9 का फेस्टिवल ऑफ इंडिया 2025: संस्कृति, शॉपिंग और मनोरंजन का संगम
टीवी9 फेस्टिवल ऑफ इंडिया 2025 का तीसरा संस्करण आज से शुरू हो गया है. ये देश का सबसे बड़ा लाइफस्टाइल एक्सपो और भव्य दुर्गा पूजा महोत्सव है. नेटवर्क के न्यूज डायरेक्टर हेमंत शर्मा के अनुसार, ये आयोजन युवा पीढ़ी को अपनी संस्कृति, जड़ों और भाषाओं से जोड़ने का एक महत्वपूर्ण माध्यम है. ये शक्ति की उपासना का पर्व है, जिसका उद्देश्य केवल व्यक्तिगत नहीं बल्कि समाज, देश और विश्व का कल्याण है. इस फेस्टिवल में देश का सबसे बड़ा पूजा पंडाल 4 लाख वर्ग फीट में बनाया गया है. ये पंडाल पूरे देश की झांकी प्रस्तुत करता है, जहां विभिन्न प्रांतों के स्टॉल्स और भोजन उपलब्ध हैं. 5 दिनों तक चलने वाले इस इवेंट में संस्कृति, एंटरटेनमेंट और शॉपिंग का अनूठा संगम देखने को मिलेगा. सचेत-परंपरा, शान और डीजे साहिल गुलाटी जैसी हस्तियां भी अपनी प्रस्तुति देंगी.
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/Xz1P9SJ
Leave a Reply