KGMU में इंजेक्शन लगाते ही मरीज की मौत:CHC में डिलीवरी के बाद क्वीन मेरी की गई थी रेफेर, परिजनों ने लगाया लापरवाही का आरोप

यूपी के सबसे बड़े चिकित्सा विश्वविद्यालय किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी के क्वीन मेरी अस्पताल में रविवार दोपहर इलाज के दौरान महिला की मौत हो गई। परिजनों का आरोप है कि मरीज को नर्स ने हरे रंग का इंजेक्शन लगाया और इंजेक्शन लगते ही उसने दम तोड़ दिया।मरीज की मौत के बाद परिजनों ने इलाज में लापरवाही का आरोप लगाते हुए हंगामा कर दिया। इस बीच क्वीन मेरी में अफरा तफरी जैसा माहौल है। शनिवार सुबह ऑपेरशन से बच्चे को दिया था जन्म जानकारी के इटौंजा के पृथ्वीपुर गांव निवासी मनोज की 28 साल की पत्नी रिंकी रावत की शनिवार सुबह सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र डिलीवरी हुई जहां उसने बच्चे को जन्म दिया डिलीवरी के कुछ ही देर बाद अचानक महिला की तबीयत बिगड़ गई। CHC के डॉक्टरों ने मरीज को क्वीन मेरी रेफेर कर दिया। परिजन कुछ ही देर में महिला को क्वीन मेरी अस्पताल पहुंचे। यहां उसे वार्ड में भर्ती कर इलाज शुरू किया गया। बॉडी ले जाने के लिए बना रहे दबाव मृतक की देवरानी ने बताया कि 24 घंटे में 3 यूनिट ब्लड मांगा गया। तुरंत ब्लड भी मुहैया कराया गया पर महज 1 यूनिट ब्लड चढ़ा। रविवार सुबह से कोई डॉक्टर मरीज को उसे देखने नहीं आया। सुबह से सिर्फ नर्स के भरोसे ही इलाज चल रहा था। दोपहर बाद करीब 2 बजे नर्स ने हरे रंग का इंजेक्शन लगाया। इंजेक्शन पूरा अंदर गया भी नहीं होगा कि मरीज की सांसें उखड़ गई। उन्होंने तुरंत दम तोड़ दिया। इसके बाद अब बॉडी ले जाने के लिए कागज पर साइन कराने का दबाव बना रहे है।

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/rzKSvjV