100 से अधिक समाजसेवी सम्मानित:ब्रह्माकुमारीज ने किया आयोजन, प्रेरक सत्र में प्रोफेसर ई. वी. गिरीश ने किया संबोधित
ब्रह्माकुमारीज बाराबंकी समाज सेवा प्रभाग ने लखनऊ पब्लिक स्कूल ऑडिटोरियम, असेनी मोड़, बाराबंकी में एक भव्य समाजसेवी सम्मान समारोह और अंतर्राष्ट्रीय प्रेरक सत्र का आयोजन किया। इस अवसर पर 100 से अधिक प्रमुख समाजसेवियों को उनके उत्कृष्ट योगदान के लिए सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का विषय “समाज परिवर्तन के लिए ईश्वरीय योजना- सर्व के सहयोग से सुखमय संसार” था। समारोह में समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय सचिव एवं पूर्व कैबिनेट मंत्री, अरविन्द कुमार सिंह ‘गोप’ विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। राजयोगिनी बी. के. माधुरी दीदी (क्षेत्रीय समन्वयक, समाज सेवा प्रभाग, RERF, उत्तर प्रदेश) और राजयोगिनी बी. के. दिव्या दीदी ने सभी गणमान्य अतिथियों और नागरिकों का स्वागत किया। अंतर्राष्ट्रीय प्रेरक वक्ता प्रोफेसर ई. वी. गिरीश ने मूल्य-आधारित नेतृत्व और सामूहिक सहयोग के महत्व पर अपने विचार साझा किए। उन्होंने बताया कि आंतरिक परिवर्तन ही बाहरी दुनिया में स्थायी सुख और शांति का आधार है। 3 तस्वीरें देखिए… राजयोगिनी ब्रह्माकुमारी माधुरी दीदी ने मुख्य अतिथि, समाजसेवियों और सभी आगंतुकों का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि यह कार्यक्रम समाजसेवियों की सेवाओं को सम्मानित करने के साथ-साथ एक सुखद, सामंजस्यपूर्ण और मूल्य-आधारित समाज की दिशा में सामूहिक संकल्प का प्रतीक है। इस अवसर पर भारत सरकार के सामाजिक न्याय एवं आधिकारिता मंत्रालय और समाज सेवा प्रभाग RERF के संयुक्त तत्वावधान में चलाए जा रहे अभियान “संगम- गौरवपूर्ण वृद्धावस्था” की आधिकारिक शुरुआत की गई। मौके पर उपस्थित सभी बुजुर्गों का सम्मान किया गया और राजयोगिनी दिव्या दीदी ने समाज व बुजुर्गों के सम्मान और सेवा की शपथ दिलाई। कानपुर से पधारीं वरिष्ठ राजयोगिनी बी. के. अर्चना दीदी ने सभी को राजयोग मेडिटेशन का अभ्यास कराया। सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के माध्यम से शांति, एकता और सेवा का संदेश जन-जन तक पहुँचाया गया, जिससे कार्यक्रम को विशेष ऊर्जा मिली।
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/bV9dTp2
Leave a Reply