Tv9 फेस्टिवल ऑफ इंडिया 2025: संस्कृति और मनोरंजन का भव्य समागम

टीवी9 फेस्टिवल ऑफ इंडिया 2025 का भव्य आयोजन शुरू हो गया है. इस 5 दिवसीय कार्यक्रम में संस्कृति, मनोरंजन और खरीदारी का अनूठा मिश्रण प्रस्तुत किया जाएगा. आयोजन के प्रमुख आकर्षणों में म्यूजिक इंडस्ट्री के प्रसिद्ध कपल सचेत-परंपरा का लाइव कॉन्सर्ट शामिल है, जिसमें भक्ति और फ्यूजन संगीत का संगम देखने को मिलेगा. इसके साथ ही, एक विशाल दुर्गा पूजा पंडाल स्थापित किया गया है, जहां षष्ठी बोधन के साथ पूजन आरंभ होगा. आगंतुकों के लिए एक व्यापक शॉपिंग जोन भी है, जिसमें 16 देशों के उत्पाद और ऑटो जोन भी शामिल हैं, जहां रॉयल एनफील्ड और होंडा जैसी कंपनियां भाग ले रही हैं. किड्स जोन और रंगोली प्रतियोगिताओं जैसी गतिविधियाँ बच्चों और महिलाओं को जोड़ने के लिए भी हैं.

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/CnTM9eP