पति ने दोस्त संग मिलकर की पत्नी की हत्या:एटा में ​​​​​​प्रेमिका से संबंधों में रोड़ा बन रही थी, बीमा के लिए हाईवे पर बुलाकर कुचला

एटा में पति ने अपने दोस्त के साथ मिलकर पत्नी को रास्ते से हटाने की फिल्मी स्टाइल में साजिश रची और हाईवे किनारे गाड़ी चढ़ाकर हत्या कर दी। पुलिस ने किराए पर ली गई मैक्स लोडर बरामद कर पति और उसके दोस्त को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। अरोपी की पत्नी प्रेम संबंधों में रोड़ा बन रही थी, इसलिए उसे रास्ते से हटाने की योजना बनाई। लगभग छह महीने पहले ही पत्नी के दो बीमा कराया था। अगर दुर्घटना का मामला साबित हो जाता तो बीमा की रकम भी मिल जाती। देखें 3 तस्वीरें… पढ़ें पूरा मामला… पूरा मामला एटा के देहात कोतवाली क्षेत्र के गांव छतौनी का है। जहां एनएच-34 सर्विस रोड पर 22 सितंबर को आकांक्षा नाम की विवाहिता का खून से लथपथ शव पड़ा मिला। राहगीरों ने पुलिस और परिजनों को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर जांच शुरू की। शुरू में परिजनों ने पति पर हत्या का आरोप लगाया था। जानकारी के अनुसार, आकांक्षा की शादी नवंबर 2019 में पंकज से हुई थी। शादी के बाद से ही पंकज के अवैध संबंधों को लेकर पति-पत्नी में विवाद चलता रहा। मायके पक्ष ने आरोप लगाया कि आकांक्षा ने कई बार इसकी शिकायत पुलिस से भी की थी लेकिन कार्रवाई नहीं हुई।​​​​​​ फिल्मी स्टाइल में रची हत्या की साजिश थाना प्रभारी जितेंद्र पाल सिंह गौतम ने बताया कि आरोपी पंकज ने दोस्त दिलीप कुमार निवासी नगला सीसिया के साथ योजना बनाई। दोनों ने किराए पर मैक्स लोडर लिया और रात में सर्विस रोड पर घात लगाकर बैठे। दिलीप ने आकांक्षा को फोन कर बुलाया कि पति के संबंधों वाली महिला को पकड़वाना है। जैसे ही वह पहुंची, पंकज ने गाड़ी तेज रफ्तार से चढ़ा दी और मौके से फरार हो गया। बीमा रकम भी हड़पना चाहता था पति पुलिस पूछताछ में आरोपी ने कबूल किया कि पत्नी की मौत को सड़क हादसा दिखाने के लिए उसने करीब 4 महीने पहले आकांक्षा का 5 लाख और 10 लाख रुपए का बीमा कराया था। इतना ही नहीं, पत्नी के नाम पर एक गाड़ी भी खरीदी गई थी। गिरफ्तारी और पुलिस टीम मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने दोनों आरोपियों को दबोच लिया। उनकी निशानदेही पर हत्या में इस्तेमाल लोडर बरामद किया गया। गिरफ्तार करने वाली टीम में थाना प्रभारी जितेंद्र गौतम, उपनिरीक्षक उपदेश बाबू, हेड कॉन्स्टेबल अरविंद कुमार और ब्रह्मजीत सिंह शामिल थे। —————————————————————————————– ये खबर भी पढ़ें… योगी बोले- मौलाना तुम्हारी पीढ़ियां दंगा कराना भूल जाएंगी यूपी के बरेली में 26 सितंबर को हुए बवाल के अगले दिन सीएम योगी काफी आक्रामक दिखे। उनके निशाने पर मौलाना तौकीर रजा रहे। लखनऊ में योगी ने कहा- मौलाना भूल गया कि शासन किसका है? वो मानता था कि धमकी देंगे और जबरदस्ती जाम कर देंगे। हमने कहा कि जाम नहीं होगा। कर्फ्यू भी नहीं लगने देंगे। ऐसा सबक सिखाएंगे कि तुम्हारी आने वाली पीढ़ियां दंगे करना भूल जाएंगी। पढ़ें पूरी खबर

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/bHigOXk