लखनऊ में पीएम मोदी की ‘मन की बात’:बीकेटी में प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी, मुरली नगर में डिप्टी सीएम ने कार्यकर्ताओं के साथ कार्यक्रम में हुए शामिल
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मासिक रेडियो कार्यक्रम ‘मन की बात’ के 126वें संस्करण को लेकर रविवार को लखनऊ में उत्साह देखने को मिला। उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी और पार्टी पदाधिकारियों ने विभिन्न स्थानों पर कार्यकर्ताओं संग यह कार्यक्रम सुना और प्रधानमंत्री के संदेशों को आत्मसात करने का संकल्प लिया। डिप्टी सीएम ने मुरली नगर में सुना कार्यक्रम लखनऊ कैंट क्षेत्र के मुरली नगर पार्क के पास स्थित संजय अग्रवाल के आवास पर सुबह 11 बजे उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक, महानगर अध्यक्ष आनंद द्विवेदी और कार्यकर्ताओं ने ‘मन की बात’ का सीधा प्रसारण सुना। इस दौरान ब्रजेश पाठक ने कहा कि प्रधानमंत्री का यह कार्यक्रम देश के लिए मार्गदर्शक है और इससे समाज में सकारात्मक बदलाव की प्रेरणा मिलती है। बख्शी का तालाब में भी गूंजा मोदी का संदेश बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी ने बख्शी का तालाब विधानसभा क्षेत्र के बूथ संख्या-158, रामपुर देवरई में कार्यकर्ताओं के साथ यह कार्यक्रम सुना। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने देशवासियों से ‘वोकल फॉर लोकल’, स्वच्छता और खादी को बढ़ावा देने का आह्वान किया है। यह अभियान भारत को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में बड़ा कदम है। स्थानीय उत्पादों और स्वच्छता को बढ़ावा देने का संकल्प प्रधानमंत्री के संदेश के बाद नेताओं और कार्यकर्ताओं ने अपने-अपने क्षेत्रों में स्थानीय उत्पादों के उपयोग और स्वच्छता अभियान को और मजबूत करने का संकल्प लिया। भूपेंद्र चौधरी ने कहा कि गली-मोहल्लों, बाजारों और गांवों को साफ-सुथरा रखने और खादी वस्त्रों को अपनाने से देश की संस्कृति और गौरव को बढ़ावा मिलेगा। ब्रजेश पाठक ने दी श्रद्धांजलि और की अपील कार्यक्रम के दौरान उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने अमर शहीद भगत सिंह को नमन किया और कहा कि लता मंगेशकर ने भारतीय संगीत को पूरी दुनिया में लोकप्रिय बनाया। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री स्वदेशी अभियान को बढ़ावा दे रहे हैं। हम सभी से आग्रह करते हैं कि देश में बने सामान खरीदें और देश में बने सामान का ही प्रचार-प्रसार करें।
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/CniVLuT
Leave a Reply