सोनभद्र में किशोर की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत:बांध के चैनल के समीप फंदे से लटका मिला शव, दोस्तों संग घूमने निकला था

सोनभद्र के अनपरा थाना क्षेत्र में 15 वर्षीय किशोर युवराज का शव संदिग्ध परिस्थितियों में फांसी के फंदे पर लटका मिला है। घटना की सूचना मिलते ही परिजनों में हड़कंप मच गया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है। अनपरा तापीय परियोजना के आवासीय परिसर स्थित स्वीपर बस्ती निवासी युवराज पुत्र विनोद राम अपने दोस्तों के साथ घर से निकला था। कुछ देर बाद मुहल्ले के लोगों ने बताया कि युवराज चैनल किनारे एक पेड़ से साड़ी के फंदे से लटका हुआ है। सूचना मिलने पर परिजन तत्काल मौके पर पहुंचे और युवराज को जीवित होने की उम्मीद में एक निजी अस्पताल ले गए। वहां डॉक्टरों ने उसे रेफर कर दिया। परिजन उसे जयंत स्थित नेहरू अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने गहन जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया। डॉक्टरों द्वारा मौत की पुष्टि के बाद पुलिस को सूचना दी गई। अनपरा थानाध्यक्ष ने बताया कि पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए दुद्धी भेज दिया है। किशोर ने किन परिस्थितियों में फांसी लगाई, इसकी जांच की जा रही है। परिजनों की तहरीर के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/c2YfS5w