पीएम-सीएम का आपत्तिजनक वीडियो पोस्ट करने वाला युवक गिरफ्तार:बिधूना में पुलिस ने IT एक्ट में केस दर्ज किया, न्यायालय भेजा जाएगा

औरैया के बेला थाना क्षेत्र में प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री से संबंधित एक आपत्तिजनक और संपादित (एडिटेड) वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई की है। बेला पुलिस ने इंस्टाग्राम यूजर आलोक यादव के खिलाफ आईटी एक्ट और भारतीय न्याय संहिता (BNS) की सुसंगत धाराओं के तहत मामला दर्ज कर उसे हिरासत में ले लिया है। आरोपी को न्यायालय में पेश किया जा रहा है। यह मामला 27 सितंबर 2025 को संज्ञान में आया, जब थानाध्यक्ष बेला को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर के माध्यम से वायरल वीडियो की सूचना मिली। जांच में सामने आया कि यह आपत्तिजनक वीडियो आलोक यादव पुत्र राजपाल, निवासी ग्राम लालपुर, जरावन, थाना बेला, जनपद औरैया द्वारा अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से अपलोड किया गया था, जो बाद में ट्विटर पर भी वायरल हो गया। पुलिस के अनुसार, इस वीडियो में प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री की वीडियो क्लिप्स में आवाज को संपादित कर उपयोग किया गया है और इसके बैकग्राउंड में आपत्तिजनक भाषा का प्रयोग किया गया है। पुलिस ने अपने प्रार्थना पत्र में बताया कि यह वीडियो असत्य और आपत्तिजनक है, जिससे आम जनता में भ्रांति और असंतोष फैलने की प्रबल संभावना है। प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए और यह महसूस करते हुए कि आम जनता में से कोई भी व्यक्ति तुरंत एफआईआर दर्ज कराने के लिए उपलब्ध नहीं हुआ, थानाध्यक्ष के निर्देश पर हल्का प्रभारी, उप-निरीक्षक सुरेंद्र कुमार सिंह ने स्वतः संज्ञान लिया। उन्होंने आरोपी के विरुद्ध आवश्यक कानूनी कार्यवाही हेतु प्रार्थना पत्र दिया। उप-निरीक्षक सुरेंद्र कुमार सिंह ने अपने प्रार्थना पत्र में स्पष्ट किया है कि आलोक यादव का यह कृत्य भारतीय न्याय संहिता (BNS) तथा सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम के तहत एक दंडनीय अपराध है। पुलिस ने मामले से संबंधित वीडियो लिंक, उसके स्क्रीनशॉट और अन्य साक्ष्यों को पेनड्राइव में सुरक्षित कर लिया है। आरोपी आलोक यादव के विरुद्ध सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया गया है और आगे की कानूनी कार्रवाई जारी है। थानाध्यक्ष गंगादास गौतम ने इस कार्रवाई की पुष्टि की है। बताया कि आरोपी को हिरासत में लेकर न्यायलय में पेश किया जा रहा है।

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/diZnJXm