स्कूली बच्चों से लिखवाया ‘आई लव मोहम्मद’:सीतापुर में अभिभावक का आरोप- जिहादियों से साठगांठ; प्रबंधक और शिक्षिका हिरासत में

यूपी में ‘आई लव मोहम्मद’ पर विवाद बढ़ता जा रहा है। ताजा मामला सीतापुर का है। एक ग्राम प्रधान और स्कूल के प्रबंधक ने शनिवार को छात्रों से स्लोगन प्रतियोगिता के दौरान चार्ट पर जबरन ‘आई लव मोहम्मद’ लिखवाया। घटना की जानकारी मिलने के बाद दर्जनों की संख्या में अभिभावकों ने स्कूल को घेर लिया। जमकर हंगामा किया। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। अभिभावकों की तहरीर और बच्चों के बयान लिए। पुलिस ने स्कूल के प्रबंधक और स्लोगन लिखवाने वाली शिक्षिका को हिरासत में ले लिया है। प्रधान और प्रधानाचार्य फरार हैं। अभिभावकों ने लिखित तहरीर में ग्राम प्रधान सह स्कूल प्रबंधक और उसके भाई के खिलाफ जिहादी संगठन से जुड़े होने का आरोप लगाया है। उनका कहना है कि स्कूल में शिक्षा की जगह धार्मिक भावनाओं से खिलवाड़ किया जा रहा है। छात्रों से नारे लगवाना या लिखवाना गलत है। इससे बच्चों की सोच पर असर पड़ेगा। घटना मेहमूदाबाद थाना क्षेत्र के अमर बापू शिक्षा निकेतन विद्यालय की है। 3 तस्वीरें देखिए… पूरा मामला पढ़िए…
मेहमूदाबाद थाना क्षेत्र के बनवीरपुर में अमर बापू शिक्षा निकेतन विद्यालय में 12वीं कक्षा तक की पढ़ाई होती है। यहां करीब एक हजार बच्चे पढ़ते हैं। शनिवार को स्कूल में स्लोगन प्रतियोगिता का आयोजन हो रहा था। इसी दौरान ग्राम प्रधान सदरपुर सह स्कूल के प्रबंधक नइमुद्दीन उर्फ हिन्नू और उनके भाई सह स्कूल प्रबंधक कमेटी मेंबर सुमीउद्दीन ने बच्चों से चार्ट पर ‘आई लव मोहम्मद’ का स्लोगन लिखवाने का निर्देश दिया। इसके बाद प्रधानाचार्य संतोष कुमार ने शिक्षिका की मदद से तीसरी और पांचवीं कक्षा के बच्चों से यह स्लोगन लिखवाया। प्रतियोगिता के बाद बच्चे अपने घर चले गए। कुछ बच्चों ने परिजनों को घटना की पूरी जानकारी दी। यह सुनकर परिजन भड़क उठे। वे तुरंत स्कूल पहुंचे और जमकर हंगामा किया। उन्होंने प्रबंधन से तीखे सवाल किए। हंगामे की सूचना पर महमूदाबाद पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने अभिभावकों और बच्चों के बयान दर्ज किए। स्लोगन लिखे चार्ट भी जब्त किए। अभिभावकों की तहरीर के आधार पर स्कूल प्रबंधक के भाई सुमीउद्दीन और एक शिक्षिका को हिरासत में लिया। प्रभारी निरीक्षक राजेश कुमार ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। तथ्य सामने आने के बाद कार्रवाई होगी। अभिभावकों का आरोप- ग्राम प्रधान का पूरा परिवार अपराधी
एक बच्चे के पेरेंट्स अखिलेश कुमार अवस्थी, सुशील कुमार, ज्ञानेंद्र कुमार और प्रमोद कुमार ने लिखित तहरीर में आरोप लगाया कि प्रधान नइमुद्दीन का एक भाई मोहनुद्दीन पहले बम बनाने का काम करता था। घर के पड़ोस में चक्की चलाता था। उसी में बम बनाता था। एक दिन विस्फोट से मोहनुद्दीन की मौत हो गई और उसके पिता जहीरूद्दीन घायल हो गए। अभिभावकों का आरोप है- नइमुद्दीन के पूरे परिवार की आपराधिक पृष्ठभूमि रही है। इनकी किसी जिहादी संगठन से साठगांठ है। स्कूल जैसी जगह पर धार्मिक उन्माद फैलाना समाज के लिए खतरनाक है, इसलिए सभी आरोपियों को जेल भेजा जाए। ———————————- ये खबर भी पढ़िए… NEET छात्र की मां बोलीं, चुन-चुन कर गोली मारो:जब तक एक भी हत्यारा जिंदा, शांति नहीं मिलेगी; फोटो सीने से लगाकर फफक पड़ीं ”रामपुर में मेरे बेटे के हत्यारे जुबैर उर्फ कालिया का एनकाउंटर किया गया है। ऐसे ही रहीम समेत सभी हत्यारों को गोली मारी जाए, तब मेरे मन को शांति मिलेगी। मेरे बेटे दीपक की आत्मा को शांत मिलेगी। सीएम योगी ने जो कहा है, वो करके दिखा रहे हैं। लेकिन, जब तक सारे हत्यारे जिंदा हैं, मेरा मन शांत नहीं होगा।” ये बातें NEET छात्र दीपक की मां सीमा गुप्ता ने कहीं। दरअसल, दीपक हत्याकांड में 26 सितंबर की देर रात रामपुर जिले में पुलिस मुठभेड़ में हत्यारा कालिया मारा गया। जब यह बात दीपक की मां को पता चली तो वह अपने बेटे की फोटो को सीने से लगाकर रो पड़ीं। पिता दुर्गेश का भी बुरा हाल है। घटना के 12 दिन बाद भी गांव में सन्नाटा पसरा है। पूरी खबर पढ़ें…

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/gx3vUFY