राममंदिर निर्माण की डेडलाइन अक्टूबर:लोअर प्लिंथ में 3D म्यूरल मूर्तियों का काम अभी अधूरा
श्रीरामजन्मभूमि मंदिर परिसर में प्रतिष्ठा पूर्ण निर्माण की घोषणा 25 नवम्बर 2025 को होनी है। इसी लक्ष्य को ध्यान में रखते हुए सभी निर्माणाधीन परियोजनाओं को अक्टूबर तक पूरा करने की डेडलाइन तय की गई है। इस लिहाज से मंदिर परिसर में दिन-रात काम जारी है। हालांकि, राम मंदिर के लोअर प्लिंथ में लगाए जा रहे 3D म्यूरल मूर्तियों का काम अब भी पिछड़ता नजर आ रहा है। मंदिर के लोअर प्लिंथ में भगवान राम के जीवन यात्रा और रामायण के प्रमुख प्रसंगों से जुड़ी लगभग 80 त्रिआयामी मूर्तियां लगाई जानी हैं। सभी मूर्तियां श्रीरामजन्मभूमि परिसर में मंगवा ली गई हैं। इनमें से आधी से अधिक मूर्तियां अपने स्थान पर स्थापित कर दी गई हैं, जबकि शेष अब भी पैकिंग के साथ रखी हुई हैं। जो मूर्तियां लग चुकी हैं, उनमें भी फिनिशिंग का काम बाकी है। बंशी पहाड़पुर के लाल बलुआ पत्थर से बनी इन भारी मूर्तियों को लगाने से पहले दीवारों में सटीक पैमाइश की जा रही है, ताकि सुरक्षित आधार तैयार हो सके। इन मूर्तियों के नीचे वाल्मीकि रामायण के श्लोक अंकित किए जाएंगे और उनके भावार्थ हिंदी और अंग्रेजी दोनों भाषाओं में लिखे जाएंगे। श्रीरामजन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र न्यासी डॉ. अनिल मिश्र ने बताया कि इसका उद्देश्य यह है कि मंदिर में आने वाले श्रद्धालु, विशेषकर युवा, मूर्तियों को देखकर प्रसंगों को समझ सकें और रामायण की शिक्षाओं से जुड़ सकें। निर्माण एजेंसी का दावा है कि निर्धारित समयसीमा में सभी मूर्तियों को स्थापित कर दिया जाएगा, ताकि नवंबर में होने वाली पूर्णता घोषणा से पहले राममंदिर का लोअर प्लिंथ भी अपनी भव्यता में नजर आए।
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/hCbcl52
Leave a Reply