आसिम मुनीर ने ट्रंप के सामने पेश किया पाकिस्तान का खजाना, चीन के बाद अमेरिका को बेचेंगे देश!

आसिम मुनीर ने ट्रंप के सामने पेश किया पाकिस्तान का खजाना, चीन के बाद अमेरिका को बेचेंगे देश!

संयुक्त राष्ट्र की महासभा के इतर शहबाज शरीफ और आसिम मुनीर ने डोनाल्ड ट्रंप से मुलाकात की. इस मुलाकात के लिए शरीफ और आसिम मुनीर इतना उतावले थे कि आसिम ने अपनी वर्दी उतार अमेरिकी ओवल ऑफिस के लिए एक ब्रांड न्यू सूट पहन लिया. पूरी बैठक में ऐसा प्रतीत हुआ कि दोनों नेता ट्रंप को खुश करने में लगे हैं.

इस मीटिंग का एक फोटो वायरल हो रहा है, जिसमें मुनीर डोनाल्ड ट्रंप को एक बॉक्स में कुछ दिखा रहे हैं. ऐसा प्रतीत हो रहा कि वह पाकिस्तान की खदानों से धातु, रेयर अर्थ और कीमती पत्थरों का गिफ्ट दे रहे हैं. जिसके बाद कहा जा रहा है कि आसिम मुनीर पाकिस्तान की रिसोर्सिस को ट्रंप के सामने बेचने के लिए तैयार हैं.

चीन का खत्म होगा विशेष अधिकार

व्हाइट हाउस की इस तस्वीर ने कई तरह की बहस को जन्म दिया है. कहा जा रहा है कि पाकिस्तानी सेना प्रमुख असीम मुनीर ने बलूचिस्तान, खैबर पख्तूनख्वा आदि में दुर्लभ खनिजों के अधिकार ट्रंप को सौंपकर पाकिस्तान को अमेरिका को बेच दिया है.

बता दें, अभी तक इन क्षेत्रों में चीन विशेष अधिकार का था और उसकी कंपनियां यहां काम कर रही थी. ट्रंप एक बिजनेसमैन हैं और कोई आश्चर्य नहीं कि वह व्यापार के लिए पाकिस्तान को अमेरिका का सबसे अच्छा दोस्त भी कह दें.

अमेरिकी कंपनी के साथ सितंबर में किए समझौते

बता दें, कि 8 सितंबर को इस्लामाबाद में अमेरिकी कंपनी यूनाइटेड स्टेट्स स्ट्रैटेजिक मेटल्स (USSM) के साथ एक हाई-प्रोफाइल डील साइन की गई थी, जहां शरीफ और मुनीर ने अमेरिकी कंपनी के साथ दो समझौते किए थे. इन समझौतों में एंटीमनी, तांबा, सोना, टंगस्टन और दुर्लभ मृदा तत्वों सहित महत्वपूर्ण खनिजों का निर्यात शामिल है, और साथ ही इसमें पाकिस्तान के अंदर ही माइनिंग फैसिलिटी बनानेा शामिल है.

शरीफ के ऑफिस ने कहा कि पहले चरण में लगभग 500 मिलियन डॉलर का अमेरिकी निवेश शामिल है. हालांकि समझौते में बाध्यकारी खनन लाइसेंस शामिल नहीं हैं.

ट्रंप ने कहा महान नेता

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने गुरुवार को ओवल ऑफिस में पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ और आसिम मुनीर से मुलाकात की थी. इस मुलाकात में विदेश मंत्री मार्को रुबियो भी मौजूद थे.

मुलाकात से पहले ट्रंप ने दोनों मेहमानों को महान नेता कहा, जो अमेरिका-पाकिस्तान संबंधों में आई करीबी का संकेत था.

गोरक्षपीठाधीश्वर व मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बलरामपुर दौरे के दौरान मां पाटेश्वरी मंदिर में रात्रि विश्राम किया. मुख्यमंत्री ने मंदिर की व्यवस्थाओं व नवरात्रि मेले की तैयारियों की जानकारी ली और मां की आरती उतारी.

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/XoBA1i8