लखनऊ में तेज रफ्तार स्कॉर्पियो अनियंत्रित होकर पलटी:चालक को सुरक्षित बाहर निकाला गया, गाड़ी हटवाकर ट्रैफिक का संचालन शुरू

लखनऊ के इंदिरा नगर थाना क्षेत्र के खुर्रम नगर फ्लाईओवर पर एक अनियंत्रित स्कॉर्पियो कई गाड़ियों में टक्कर मारकर पलट गई। गनीमत रही हादसे में कोई गंभीर घायल नहीं हुआ। कार सवार को उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया। रविवार दोपहर करीब 1 बजे मुंशी पुलिया से टेढ़ी पुलिया की तरफ जा रही तेज रफ्तार स्कॉर्पियो खुर्रम नगर फ्लाईओवर पर अनियंत्रित होकर पलट गई। वहां मौजूद लोगों की माने तो स्कार्पियो चालक ने पहले दो गाड़ियों में हल्की टक्कर मारी। इसके बाद दीवार से टकराकर पलट गई। इसके बाद कार सवार को गाड़ी से बाहर निकाला गया और उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया। मामले में पुलिस का कहना है किसी को चोट नहीं आई है। चालक ने कंट्रोल खो दिया था जिसकी वजह से हादसा हुआ है। फिलहाल गाड़ी हटवाकर ट्रैफिक सुचारू रूप से चालू करवा दिया गया है।

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/zBd6ap0