दुर्गा पूजा विसर्जन, झील का निरीक्षण:एसपी ने कहा- सुरक्षा में चूक न हो, गोताखोर तैनात रहेंगे
उन्नाव में आगामी दुर्गा पूजा विसर्जन को शांतिपूर्ण और सुरक्षित ढंग से संपन्न कराने के उद्देश्य से पुलिस अधीक्षक (एसपी) जय प्रकाश सिंह ने तैयारियों का गहन निरीक्षण किया। उन्होंने थाना गंगाघाट क्षेत्रांतर्गत स्थित प्रमुख प्रतिमा विसर्जन स्थल गगनी खेड़ा झील का जायजा लिया। एसपी सिंह के साथ अपर पुलिस अधीक्षक (एएसपी) उत्तरी, अखिलेश सिंह और क्षेत्राधिकारी (सीओ) नगर, दीपक यादव भी मौजूद थे। अधिकारियों ने विसर्जन स्थल पर सुरक्षा व्यवस्थाओं, प्रकाश, साफ-सफाई और भीड़ नियंत्रण के उपायों की समीक्षा की। एसपी जय प्रकाश सिंह ने विशेष रूप से सुरक्षा पहलुओं पर ध्यान केंद्रित किया। उन्होंने सुनिश्चित किया कि विसर्जन के दौरान कोई अप्रिय घटना न हो। उन्होंने संबंधित पुलिस कर्मियों को हर समय सतर्क रहने और किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए तैयार रहने के निर्देश दिए। निरीक्षण के बाद, एसपी सिंह ने प्रभारी निरीक्षक, थाना गंगाघाट को विसर्जन हेतु सभी आवश्यक सुरक्षा और अन्य व्यवस्थाओं के संदर्भ में दिशा-निर्देश दिए। इनमें पर्याप्त संख्या में पुलिस बल की तैनाती, गोताखोरों की उपलब्धता, यातायात प्रबंधन की योजना और संवेदनशील स्थानों पर विशेष निगरानी रखना शामिल है। पुलिस अधीक्षक ने स्पष्ट किया कि विसर्जन प्रक्रिया के दौरान कानून-व्यवस्था बनाए रखना सर्वोच्च प्राथमिकता है। उन्होंने कहा कि पुलिस प्रशासन सभी पूजा समितियों और स्थानीय नागरिकों के सहयोग से पर्व को सकुशल संपन्न कराने के लिए प्रतिबद्ध है। निरीक्षण का मुख्य उद्देश्य विसर्जन स्थल पर सभी आवश्यक मूलभूत सुविधाओं की उपलब्धता सुनिश्चित करना और सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम करना था। इससे श्रद्धालु बिना किसी असुविधा के मां दुर्गा की प्रतिमाओं का विसर्जन कर सकेंगे। उन्नाव पुलिस प्रशासन दुर्गा पूजा विसर्जन को लेकर पूरी तरह गंभीर है और सुरक्षा में कोई कमी नहीं छोड़ना चाहता।
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/vm6PeOl
Leave a Reply