कोटा में बॉलीवुड-एक्ट्रेस के 2 बच्चों की दम-घुटने से मौत:शॉर्ट सर्किट के कारण फ्लैट में दम घुटा, छोटा बेटा भी एक्टर था

कोटा में फ्लैट में आग लगने से एक टीवी एक्टर सहित दो नाबालिग भाइयों की मौत हो गई। पड़ोसियों ने फ्लैट से धुआं उठते देखा तो तुरंत दरवाजा तोड़कर बच्चों को बाहर निकाला। बेहोशी की हालत में उन्हें हॉस्पिटल लेकर पहुंचे। जहां दोनों का डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। हादसा अनंतपुरा थाना क्षेत्र की दीपश्री मल्टी स्टोरी बिल्डिंग में शनिवार देर रात 2 बजे हुआ। हादसे में जिन 2 बच्चों की मौत हुई है उनमें से एक वीर (10) टीवी एक्टर था। वो एक मूवी के लिए भी तैयारी कर रहा था। घर में अकेले थे दोनों बच्चे थानाधिकारी भूपेंद्र सिंह ने बताया कि हादसा बिल्डिंग के फोर्थ फ्लोर पर फ्लैट नंबर 403 में हुआ। हादसे के दौरान वीर और उसका भाई शौर्य (15) घर में अकेले सो रहे थे। आशंका है कि शॉर्ट सर्किट के कारण फ्लैट में धुआं फैला गया था। इस कारण उनका दम घुट गया। बच्चों के पिता जितेंद्र शर्मा कोटा में कोचिंग टीचर हैं। जबकि उनकी मां रीता शर्मा बॉलीवुड एक्ट्रेस हैं। वह इन दिनों मुंबई में टीवी सीरियल और फिल्मों की शूटिंग कर रही हैं। हादसे के समय पिता भी किसी काम से बाहर गए हुए थे। अब देखिए- हादसे से जुड़ी PHOTOS… कुछ दिन पहले ही खरीदी थी कार परिवार के पड़ोसियों ने बताया कि कुछ ही समय पहले ही परिवार ने मर्सिडीज कार खरीदी थी। परिवार काफी मिलनसार है और सभी प्रोग्राम में शामिल होता था। रीता भी यहां लगातार आती रहती थीं। हादसे के बाद पूरी बिल्डिंग में दहशत का माहौल है। …. बिजली करंट के कारण हुए हादसे से जुड़ी ये खबर भी पढ़िए… अजमेर में 7-साल के मासूम को गरबा खेलते करंट लगा,मौत:पांडाल में फैले थे नंगे तार, घर से 50 मीटर दूर परिवार के इकलौते बेटे की गई जान अजमेर में एक गरबा पांडाल में 7 साल के बच्चे की करंट लगने से मौत हो गई। गरबा खेलने के दौरान मासूम का पांव खुले पड़े बिजली के तार से टच हो गया था। पूरी खबर पढ़िए…

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/FHPhX09