VIDEO: मजदूर ने दिखाई गजब की स्किल, क्या आप कर पाएंगे ऐसा?

VIDEO: मजदूर ने दिखाई गजब की स्किल, क्या आप कर पाएंगे ऐसा?

भारत में टैलेंटेड लोगों की कमी नहीं है. सोशल मीडिया पर भी कई बार ऐसे-ऐसे टैलेंट देखने को मिल जाते हैं, जो चौंका देते हैं. हाल ही में एक ऐसा ही वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक मजदूर ने अपने हैरतअंगेज टैलेंट से लोगों को हैरान कर दिया है. वीडियो देखने के बाद यकीनन आप भी कहेंगे कि ये हर कोई नहीं कर सकता. ये वीडियो साबित करता है कि हर काम में एक कला होती है, बस लोगों के पास उसे देखने और समझने का नजरिया चाहिए.

वीडियो में आप देख सकते हैं कि मजदूर किस तरह अपने काम में मशगूल नजर आता है. वो बड़े ही आराम से ईंटों के साथ ऐसा कमाल दिखाता है कि लोग देखते ही रह जाते हैं. उसके हाथों की तेजी और संतुलन देखने लायक है. बिना किसी मशीन के वो ऐसा काम करता है, जिसे देखकर कोई भी चौंक जाए. मजदूर जिस फुर्ती और स्किल के साथ अपना काम करता है, उसमें उसकी सालों की मेहनत और अनुभव साफ झलक रहा है. वीडियो देखकर लगता है कि उसके लिए ये रोज का काम है, लेकिन आम इंसान के लिए ये करना लगभग नामुमकिन है. यही वजह है कि लोग इसे देखकर हैरत में हैं.

‘गजब की स्किल है भाई’

इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (ट्विटर) पर @MrMasoodG नाम की आईडी से शेयर किया गया है और कैप्शन में लिखा है, ‘हमारे देश में टैलेंट की कमी नहीं है. गजब की स्किल है भाई’. महज 29 सेकंड के इस वीडियो को अब तक 17 हजार से भी अधिक बार देखा जा चुका है, जबकि सैकड़ों लोगों ने वीडियो को लाइक भी किया है और तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं भी दी हैं.

वीडियो देख कोई कह रहा है कि ‘बहुत ही ज्यादा कमाल है. दो लोगों का काम भी एक ही कर रहा है’, तो कोई कह रहा है कि ‘भारत में टैलेंट की कमी नहीं है. एक से एक कलाकार पड़े हैं’. इसी तरह एक यूजर ने लिखा है, ‘बहुत ही बेहतरीन कला है, जिससे समय की काफी बचत हो रही है’, तो एक अन्य यूजर ने लिखा है, ‘टैलेंट की कोई कमी नहीं है. बस प्लेटफॉर्म और सही पहचान मिलनी चाहिए, फिर यही स्किल्स दुनिया को हैरान कर देती हैं’. वहीं, कुछ और भी यूजर्स ने मजदूर की तारीफ करते हुए कहा है कि अगर कंपटीशन में ऐसे हुनर को दिखाने का मौका मिले, तो शायद ये लोग दुनियाभर में भारत का नाम रोशन कर सकते हैं.

यहां देखें वीडियो

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/gdCnalk