संतकबीरनगर के युवती का शव मिला:पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा, सीसीटीवी जांच में जुटी पुलिस

संत कबीर नगर के खलीलाबाद कोतवाली क्षेत्र में रविवार को एक युवती का शव मिलने से सनसनी फैल गई। मंझरिया गंगा देवरिया के सिवान स्थित नहर के पास यह शव बरामद हुआ। ग्राम प्रधान की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। सूचना मिलते ही प्रभारी कोतवाली पंकज कुमार, सीओ, एएसपी सुशील कुमार सिंह और एसपी संदीप मीना घटनास्थल पर पहुंचे। एसपी संदीप मीना ने बताया कि मंझरिया गांव के पास मिले शव की पहचान आधार कार्ड के जरिए सरिता त्रिपाठी पत्नी राघवेन्द्र दुबे, निवासी गांव मनियरा के रूप में हुई है। युवती के सिर पर चोट के निशान भी पाए गए हैं। पुलिस ने शव का पंचनामा कर उसे पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। घटना की गहन जांच के लिए तीन पुलिस टीमों का गठन किया गया है। ये टीमें आवश्यक साक्ष्य जुटाने, आसपास के लोगों से पूछताछ करने और सीसीटीवी फुटेज खंगालने में जुटी हैं। पुलिस परिजनों द्वारा प्राप्त तहरीर के आधार पर आगे की कानूनी कार्रवाई कर रही है। अधिकारियों ने बताया कि मामले का जल्द ही खुलासा करने का प्रयास किया जाएगा।

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/Ly6cpk5