जूते-चप्पलों का ढेर-फटे कपड़े और कूड़ा… भगदड़ के बाद करूर में दिखा ऐसा मंजर, हर तरफ छाया शोक
तमिलनाडु के करूर में अभिनेता-राजनेता विजय की रैली में हुए हादसे के एक दिन बाद भी घटनास्थल हादसे का भयावह मंजर बयां कर रहा है. जूतों और चप्पलों के ढेर, कुचली हुई पानी की बोतलें, फटे हुए पार्टी के झंडे, कपड़ों के टुकड़े, टूटे हुए डंडे, पार्टी पॉपर्स से छिटके कागज़ के टुकड़े और तरह-तरह का कूड़ा-कचरा जगह-जगह पड़ा है.
सुबह-सुबह टहलने वाले और दूध व जरूरी सामान खरीदने निकले लोग जब विजय द्वारा संबोधित महारैली स्थल से गुज़रे, तो उन्हें समझ नहीं आ रहा था कि पिछली रात क्या हुआ था.
हताहतों पर बोले स्वास्थ्य सचिव
वहीं भगदड़ में हताहतों के बारे में बताते हुए तमिलनाडु के स्वास्थ्य सचिव पी. सेंथिल कुमार ने कहा, “इस दुर्भाग्यपूर्ण घटना में 39 लोगों की मौत की खबर है. 17 महिलाएं, 13 पुरुष, 4 लड़के और 5 बच्चियों ने जान गंवा दी है. 39 मृतकों में से 30 का पोस्टमार्टम हो चुका है और शव उनके परिवारों को सौंप दिए गए हैं. बाकी पोस्टमार्टम अभी जारी हैं.”
वहीं सचिव ने ये भी बताया कि 26 घायलों का OPD में इलाज किया गया है और 67 घायलों को IPD में भर्ती कराया गया है और उनका इलाज चल रहा है. जिसमें से 2 मरीजों की हालत गंभीर है. बाकी सभी की हालत स्थिर है..
लोग हुए स्तब्ध
जो लोग कल रात जल्दी सो गए थे या जिन्होंने न्यूज़ नहीं देखी. वह घटनास्थल का ये मंजर देखकर स्तब्ध थे. जब कुछ वीडियोग्राफर भगदड़ वाली जगह का वीडियो बना रहे थे, जहां पुलिस ने रिस्ट्रिक्टेड एरिया के टेप लगा दिए हैं और आम जनता के लिए उसे बंद कर दिया है. PTI के मुताबिक वहां कुछ बुज़ुर्ग लोग फ़ोटो-पत्रकारों से भगदड़ के बारे में अविश्वास से पूछ रहे थे.
सीवरेज धकेले गए लोग
भगदड़ के समय रैली में मौजूद एक युवक ने PTI को बताया कि वह काफी मशक्कत के बाद उस जगह से सुरक्षित बाहर निकला. साथ ही उसने कहा कि कई लोग सड़क किनारे एक निचले सीवरेज में धकेल दिए गए क्योंकि कई लोग एक ही समय में बाहर निकलने की कोशिश कर रहे थे.
उन्होंने इस बात पर अफसोस जताया कि उनके प्रिय मैटिनी आइडल के स्वागत के लिए शुरू हुआ जश्न एक त्रासदी में बदल गया. युवक ने बताया कि जब प्रशंसक विजय का नाम जप रहे थे, तो कई लोगों को यह एहसास ही नहीं हुआ कि भगदड़ मची है और लोग गिर गए. जिन लोगों ने गिरे हुए लोगों पर अपने पैर रखे, उनमें से कई लोग भी ठोकर खाकर गिर गए.
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/p3LDWtK
Leave a Reply