सेवानिवृत्त नौसैनिक से 6.5 लाख की ठगी:फर्जी प्लॉट बेचकर कंपनी ने रकम हड़पी, पैसे मांगने पर दी जान से मारने की धमकी
लखनऊ के गोमतीनगर थाना में एक सेवानिवृत्त नौसैनिक से 6.5 लाख रुपए ठगी हो गई। आरोप है कि एक प्राइवेट रियल एस्टेट कंपनी और उसके एजेंट ने फर्जी प्लॉट का सपना दिखाकर पूरी रकम वसूल ली और अब पैसा मांगने पर गाली-गलौच और जान से मारने की धमकी दे रहे हैं। सेवानिवृत्त नौसैनिक गणेशचंद्र गुप्ता ने बताया कि वर्ष 2014 में उन्होंने वसुंधरा लोटस इंफ्राटेक प्राइवेट लिमिटेड कंपनी से गोसाईगंज-सुल्तानपुर रोड स्थित ‘ऑर्चिड वैली’ नाम की कॉलोनी में प्लॉट खरीदा था। प्लॉट संख्या I-120 की कीमत 6,50,000 रुपए तय हुई, जिसमें से उन्होंने शुरुआती में 1,62,500 रुपए चेक के माध्यम से दिए और बाकी रकम 59 महीने की किस्तों में चुका दी। कंपनी का डायरेक्टर और एजेंट दोनों पर गंभीर आरोप गणेशचंद्र ने बताया कि कंपनी के डायरेक्टर और एक एजेंट ने मिलकर उन्हें यह विश्वास दिलाया कि जमीन कंपनी की है और जल्द ही रजिस्ट्री करवा दी जाएगी। कस्टमर आईडी VCUP32004089 के तहत उन्हें एलॉटमेंट भी दिया गया। लेकिन जब 2021 में उन्होंने जमीन की स्थिति जाननी चाही तो पता चला कि न तो जमीन कंपनी की है और न ही किसी तरह का वैध प्लॉट अस्तित्व में है। पैसा मांगने पर धमकी और दुर्व्यवहार जब गणेशचंद्र ने कंपनी से संपर्क किया तो पहले तो टाल-मटोल किया गया, फिर बाद में फोन उठाना बंद कर दिया गया। कई बार कंपनी के ऑफिस जाने पर भी कोई ठोस जवाब नहीं मिला। जब दोबारा पैसे मांगने की कोशिश की तो कंपनी के लोगों ने गाली-गलौच करते हुए कहा अब तुझे पैसा नहीं मिलेगा, जो करना है कर ले। अगर दोबारा पैसे मांगने आया तो जान से मरवा देंगे। थाने में शिकायत, पर कार्रवाई नहीं गणेशचंद्र ने इस संबंध में गोमतीनगर थाने में शिकायती पत्र दिया, लेकिन पुलिस ने केवल पत्र लेकर उन्हें टरका दिया। उन्होंने पुलिस कमिश्नर, एसीपी से लेकर मुख्यमंत्री कार्यालय तक शिकायत भेजी, लेकिन आज तक कोई कार्रवाई नहीं हुई। इसके बाद कोर्ट के आदेश पर मुकदमा दर्ज हुआ।
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/dTpahrF
Leave a Reply