PoK में पाकिस्तान विरोधी नारे…सड़कों पर उतरी जनता

पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) में इन दिनों सरकार और सेना के खिलाफ व्यापक विरोध प्रदर्शन देखने को मिल रहे हैं. स्थानीय जनता पाकिस्तान सरकार और उसकी सेना द्वारा किए जा रहे कथित अत्याचारों के विरोध में सड़कों पर उतर आई है. पीओके के कोटली इलाके में न्याय की मांग कर रहे निहत्थे प्रदर्शनकारियों पर सुरक्षाबलों ने गोलियां बरसाईं. इन तस्वीरों में साफ देखा जा सकता है कि शाहबाज और मुनीर की पुलिस किस तरह जनता के साथ सुलूक कर रही है. हजारों की संख्या में लोग पाकिस्तान की सरकार और सेना के खिलाफ एकजुट हुए हैं. विरोध प्रदर्शन के दौरान सुरक्षाबलों ने बल प्रयोग कर आंदोलन को दबाने की कोशिश की.

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/aAruvhU