प्रयागराज में 6 लाख से ज्यादा संदिग्ध डुप्लीकेट मतदाता:पंचायतों में तलाश जारी, सोमवार को आएगी विस्तृत रिपोर्ट

प्रयागराज। जिले की ग्राम पंचायतों में 6 लाख 7 हजार 631 संदिग्ध डुप्लीकेट मतदाताओं की पहचान और जांच की जा रही है। प्रशासन ने इस काम के लिए 1947 बूथ लेवल ऑफिसर (BLO) तैनात किए हैं। सोमवार को विस्तृत रिपोर्ट सार्वजनिक होने की उम्मीद है। जिले में सबसे अधिक संदिग्ध मतदाता धनुपुर ब्लॉक में पाए गए हैं, जिनकी संख्या 43,594 है। इसके बाद कोरांव ब्लॉक में 42,875 और बहरिया में 42,720 संदिग्ध मतदाता हैं। अन्य ब्लॉकों में भी बड़ी संख्या में डुप्लीकेट मतदाता मिले हैं। इनमें प्रतापपुर में 40,161, सैदाबाद में 39,702, हंडिया में 34,673, करछना में 33,691, मऊआइमा में 32,482, उरुवा में 31,024, मेजा में 27,227, बहादुरपुर में 24,915, जसरा में 21,919, कौंधियारा में 18,595, कौड़िहार में 12,486, सोरांव में 20,606, मांडा में 25,336, फूलपुर में 26,758, शंकरगढ़ में 18,134, चाका में 4,115, होलागढ़ में 22,015, सहसो में 10,861, श्रृंग्वेरपुर में 19,554 और भगवतपुर में 14,236 संदिग्ध मतदाता शामिल हैं। प्रशासन की कार्रवाई
पंचायत चुनाव के सहायक निर्वाचन अधिकारी एसपी बरनवाल ने बताया कि विस्तृत रिपोर्ट सोमवार को प्राप्त होगी। रिपोर्ट मिलने के बाद ही आगे की कार्रवाई और जनता को जानकारी दी जाएगी। उन्होंने कहा कि BLO प्रत्येक ग्राम पंचायत में संदिग्ध मतदाताओं की खोजबीन और सत्यापन करेंगे। इसका मकसद मतदाता सूची को अद्यतन और विश्वसनीय बनाना है ताकि आगामी पंचायत चुनाव साफ-सुथरे और निष्पक्ष तरीके से हो सकें। घर-घर जाकर सत्यापन करेंगे BLO
BLO संदिग्ध मतदाताओं का घर-घर जाकर सत्यापन करेंगे। इसके बाद रिपोर्ट निर्वाचन आयोग और संबंधित अधिकारियों को सौंप दी जाएगी। रिपोर्ट आने के बाद अंतिम सूची और कार्रवाई की जानकारी जारी की जाएगी।

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/HDeh36L