औरैया के अछल्दा में पुलिस मुठभेड़ में बदमाश घायल:बुधवार को हुए गोली हत्याकांड का आरोपी गिरफ्तार
औरैया के अछल्दा क्षेत्र में हुए सनसनीखेज हत्याकांड के महज 80 घंटे बाद अछल्दा पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। रविवार तड़के हुई मुठभेड़ में पुलिस ने गौतला गांव निवासी सुखानी पुत्र शिववीर सिंह को पैर में गोली मारकर गिरफ्तार कर लिया। बुधवार को हुए गोली हत्याकांड में ये बदमाश शामिल था, जिस पर घसारा गांव में युवक की हत्या का आरोप है। मुठभेड़ से जुड़ी तीन तस्वीरें… पुलिस टीम पर की थी फायरिंग औरैया के अछल्दा क्षेत्र में हुए सनसनीखेज हत्याकांड में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। बुधवार सुबह करीब 4 बजे जब पुलिस फफूंद की ओर से आ रही एक संदिग्ध बाइक की चेकिंग कर रही थी, तभी बाइक सवार पुलिस को देखकर अधियारी गांव की ओर भागने लगे। इस दौरान बाइक गिर गई और बदमाश ने पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में बदमाश सुखानी के पैर में गोली लग गई। घायल को तत्काल सीएचसी में भर्ती कराया गया, जहां उसकी हालत सामान्य बताई जा रही है। पुलिस ने आरोपी के पास से 315 बोर का तमंचा, दो जिंदा कारतूस, एक खोखा , बिना नंबर प्लेट की मोटरसाइकिल बरामद की है। गोली हत्याकांड का था मुख्य आरोपी अछल्दा में बुधवार रात करीब 8 बजे घसारा गांव स्थित घाटमपुर पुलिया पर शिवा ठाकुर पुत्र परशुराम निवासी आशा की सीने में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी।जबकि उसका साथी विपिन यादव कंधे में गोली लगने से घायल हुआ था। हमलावर शव को खेत में फेंककर फरार हो गए थे। मृतक शिवा का शव 36 घंटे बाद खेत में पड़ा मिला था। इस वारदात के बाद से ही पुलिस लगातार छानबीन में जुटी थी। इस सफल कार्रवाई में एडिशनल एसपी आलोक मिश्रा, सीओ पी. पुनीत मिश्रा, स्वाट टीम, थाना प्रभारी पंकज मिश्रा, उपनिरीक्षक सुरेश चंद्र, हेमंत चौधरी व उनकी टीम।
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/d4p09wi
Leave a Reply