जौनपुर में श्री दया नारायण लीला समिति का उद्घाटन:एडीएम ने भगवान श्रीराम के जीवन से सीख लेने की दी प्रेरणा

जौनपुर। शनिवार देर शाम कबुलपुर स्थित श्री दया नारायण लीला समिति के उद्घाटन समारोह में अपर जिलाधिकारी अजय अम्बष्ट ने कहा कि भगवान श्रीराम का जीवन सादगी और सरलता से भरा था। उन्होंने लोगों से उनके चरित्र का अनुसरण करने और कठिनाइयों में भी सरलता से जीवन जीने का संदेश लेने का आह्वान किया। एडीएम अम्बष्ट ने कहा कि प्रभु श्रीराम के जीवन के प्रत्येक पहलू से हमें समाज में कटुता को दूर करने और जीवन को सही दिशा में जीने की सीख मिलती है। उन्होंने आम लोगों से भगवान श्रीराम की लीला का मंचन कर उनके जीवन को समाज तक पहुंचाने की अपील की। समिति के 79 वर्षों का योगदान श्री दया नारायण लीला समिति 79 वर्षों से समाज में भगवान श्रीराम की लीला का प्रचार कर रही है। उद्घाटन समारोह की शुरुआत सुंदरकांड और मुकुट पूजन से हुई। मुख्य अतिथि अजय अम्बष्ट ने फीता काटकर और भगवान श्रीराम के चित्र पर माल्यार्पण कर समारोह का विधिवत उद्घाटन किया। गाजीपुर से आईं बिरहा गायिका खुशी यादव ने उद्घाटन समारोह में एक से बढ़कर एक भक्ति बिरहा प्रस्तुत कर श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया। अधिकारियों और समाजजन उपस्थित समिति के अध्यक्ष योगेश श्रीवास्तव, प्रदीप श्रीवास्तव, सुरेंद्र यादव, अंकित श्रीवास्तव, सोनू यादव, पिंटू श्रीवास्तव, संजय यादव, अजय बेनवंसी, अरविंद जायसवाल, अतुल सिंह, बृजेश मिश्रा, अखिलेश सिंह, रामआसरे मिश्रा, मोनु गुप्ता, महक श्रीवास्तव और अंजलि जायसवाल सहित अन्य सदस्यों ने अतिथियों का माल्यार्पण कर स्वागत किया। इस अवसर पर उमेश मिश्रा, डॉ. बीएन यादव, दुर्गा प्रसाद जायसवाल, वंशराज सिंह, तारा सिंह चौहान, भूपेश श्रीवास्तव, ज्ञानेश श्रीवास्तव, प्रिंस श्रीवास्तव और मिताई जायसवाल भी उपस्थित रहे। तस्वीरें देखिए…

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/VmWAQsI