TV9 Festival of India: टीवी9 फेस्टिवल ऑफ इंडिया का आज पहला दिन, जानें पूरा कार्यक्रम, सचेत-परंपरा करेंगे लाइव परफॉर्म

TV9 Festival of India: टीवी9 फेस्टिवल ऑफ इंडिया का आज पहला दिन, जानें पूरा कार्यक्रम, सचेत-परंपरा करेंगे लाइव परफॉर्म

TV9 Festival of India 2025: टीवी9 फेस्टिवल ऑफ इंडिया का मंच एक बार फिर देश की राजधानी दिल्ली में सजने जा रहा है. इसकी शुरुआत आज से होने जा रही है. देश के सबसे बड़े लाइफस्टाइल एक्सपो और दुर्गा पूजा महोत्सव का आयोजन इस बार और भी ग्रैंड होने वाला है. इस कार्यक्रम में आपको संस्कृति से लेकर एंटरटेनमेंट का शानदार एक्पीरियंस मिलेगा. इसके साथ ही आप यहां खरीदारी भी कर सकते हैं. नवरात्रि में दुर्गी पूजा देखना चाहते हैं तो आप इस फेस्ट का हिस्सा बन सकते हैं. भारत के सबसे बड़े लाइफस्टाइल एक्सपो का आयोजन दिल्ली के मेजर ध्यानचंद स्टेडियम में हो रहा है.

नवरात्रि में अगर आप भी जमकर एंजॉय करने का प्लान कर रहे हैं तो आज से शुरू होने वाला टीवी9 फेस्टिवल ऑफ इंडिया एक शानदार इवेंट है. यह पूरा इवेंट 5 दिनों तक चलने वाला है. यहां आपको हर दिन कुछ नया मिलेगा.

कैसा रहने वाला है आज का पूरा कार्यक्रम?

टीवी9 फेस्टिवल ऑफ इंडिया कार्यक्रम आज सुबह 10: 30 बजे से शुरू होने वाला है. यहां सबसे पहले दीप प्रज्वलित किया जाएगा. इसके बाद 10:30 बजे दुर्गा देवी आमंत्रण संध्या आरती की जाएगी. आप अगर चाहें तो इस कार्यक्रम में शामिल होकर मां दुर्गा का आशीर्वाद ले सकते हैं.

आज दिखेगा सचेत-परंपरा की जोड़ी का जलवा

फेस्ट के पहले दिन यानी आज बॉलीवुड की मशहूर सिंगिंग जोड़ी सचेत-परंपरा अपनी आवाज का जादू बिखेरने वाली है. ये जोड़ी अब तक कई हिट गाने दे चुकी हैं. जिसमें बेख्याली, मईया मैनु, पल-पल दिल के पास, रांझणा, मलंग सजना, चुरा लिया और हर-हर महादेव जैसे गाने शामिल है. इस कार्यक्रम की शुरुआत शाम 7 बजे से होगी. इसके पहले आप दिन में कल्चरल प्रोग्राम का मजा ले सकते हैं.
कैसा रहेगा पूरा कार्यक्रम

कैसा रहेगा पूरा कार्यक्रम

टीवी9 फेस्टिवल ऑफ इंडिया के दूसरे दिन यानी 29 सितंबर को डीजे नाइट का आयोजन किया जाएगा, जिसमें धमाल मचाने के लिए स्टार डीजे साहिल गुलाटी परफॉर्म करने वाले हैं. महा नवमी यानी 1 अक्टूबर को शान अपनी लाइव परफॉर्मेंस से समां बांधने वाले हैं. 2 अक्टूबर को सिंदूर खेला और विसर्जन के साथ फेस्ट का समापन किया जाएगा. सुबह 9 बजे पूजा शुरू होगी.

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/dIZrOQm