शक्तिनगर में दो बाइक सवारों की मौत:कंटेनर से टक्कर के बाद हुआ हादसा
सोनभद्र के शक्तिनगर में एक सड़क हादसे में दो बाइक सवार युवकों की मौत हो गई। शक्तिनगर-वाराणसी मुख्य मार्ग पर प्राइवेट बस स्टैंड के पास बाइक और कंटेनर के बीच जोरदार टक्कर हुई। सूचना मिलने पर शक्तिनगर पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को एनटीपीसी संजीवनी चिकित्सालय ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। मृतकों की पहचान राहुल (लगभग 20 वर्ष) पुत्र लक्ष्मण प्रसाद और श्याम सुंदर (लगभग 25 वर्ष) पुत्र राधेश्याम के रूप में हुई है। दोनों बड़वानी बिना के निवासी थे। पुलिस ने दोनों शवों को एनटीपीसी संजीवनी चिकित्सालय के शवगृह में रखवा दिया है। शक्तिनगर थाना प्रभारी राम दरस राम ने बताया कि मृतकों के शवों का पंचनामा भरकर कल सुबह दुद्धी पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा जाएगा। परिजनों की तहरीर के आधार पर मामला दर्ज कर आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/pK8JoqQ
Leave a Reply