वैन-रोडवेज बस टक्कर में तीन की मौत:लखीमपुर-सीतापुर मार्ग पर हुआ हादसा, आधा दर्जन से अधिक लोग घायल
लखीमपुर-सीतापुर मार्ग पर ओयल बड़ी नहर मोड़ के पास एक भीषण सड़क हादसा हो गया। रोडवेज बस और एक ओमनी वैन की जोरदार टक्कर में वैन चालक सहित तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। इस दुर्घटना में करीब आधा दर्जन से अधिक लोग घायल हुए हैं। घायलों को तत्काल स्थानीय अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उनका इलाज जारी है। कुछ घायलों की हालत गंभीर बताई जा रही है। हादसे की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने घायलों को अस्पताल पहुंचाने में मदद की और मृतकों के शवों को कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई शुरू की। दुर्घटना के कारणों की जांच की जा रही है।
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/fslkmDy
Leave a Reply