Maruti Victoris vs Hyundai Creta: कौन बनेगा SUV सेगमेंट का नया बादशाह! इंजन, माइलेज, फीचर्स और कीमत में कौन बेहतर?

Maruti Victoris vs Hyundai Creta: कौन बनेगा SUV सेगमेंट का नया बादशाह! इंजन, माइलेज, फीचर्स और कीमत में कौन बेहतर?

भारतीय कॉम्पैक्ट एसयूवी मार्केट में पिछले कुछ सालों में सबसे ज्यादा गाड़ियां लॉन्च हुई है. ग्राहक अब पहले से कहीं ज्यादा ऑप्शन चुन सकते हैं. ऐसे माहौल में मारुति सुजुकी ने अपनी नई Victoris लॉन्च कर दी है, जो सीधे- सीधे हुंडई की सबसे ज्यादा बिकने वाली एसयूवी क्रेटा को टक्कर देती है. आज हम आपको इस खबर के माध्यम से दोनों के बीच का अंतर बताने जा रहे हैं कि क्या मारुति की VictoriS, फीचर्स और प्राइस के दम पर Creta के दबदबे को तोड़ पाएगी?

कीमत की टक्कर: कौन ज्यादा वैल्यू फॉर मनी?

मारुति सुजुकी Victoris के बेस पेट्रोल LXi वेरिएंट की कीमत करीब 10.49 लाख रुपए है. वहीं टॉप मॉडल स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड की कीमत 19.98 लाख रुपए तक जाती है. इस तरह मारुति ने पेट्रोल, हाइब्रिड और CNG सभी तरह के खरीदारों के लिए ऑप्शन उपलब्ध कराए हैं.

वहीं, हुंडई Creta की शुरुआती कीमत करीब 10.73 लाख रुपए (एक्स-शोरूम) है. हालांकि इसके टॉप मॉडल्स की कीमत 24 लाख रुपए तक पहुंच जाती है. Creta के पास ज्यादा वेरिएंट्स का ऑप्शन है पेट्रोल, डीजल और टर्बो वर्जन. कीमत के हिसाब से Victoris थोड़ी सस्ती जरूर है, लेकिन Creta वेरिएंट्स के चलते मुकाबला बराबरी का नजर आता है.

इंजन और परफॉर्मेंस: कौन है ज्यादा दमदार?

Victoris हर सेक्टर में अपनी पकड़ बनाने की कोशिश करती है. इसमें 1.5-लीटर पेट्रोल इंजन, माइलेज चाहने वालों के लिए एक स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड इंजन, रनिंग कॉस्ट के लिए CNG ऑप्शन और ऑफ-रोडिंग पसंद करने वालों के लिए AWD कॉन्फ़िगरेशन भी दिया है. माइलेज इसकी सबसे बड़ी खूबियों में से एक है, क्योंकि बेस पेट्रोल मैनुअल लगभग 21.18 किमी/लीटर का माइलेज देता है. 210 मिमी के ग्राउंड क्लीयरेंस के साथ ये ऊंची भी है.

Creta इंजन

हुंडई क्रेटा अपने आजमाए हुए फॉर्मूले पर कायम है और परफॉर्मेंस चाहने वालों के लिए 1.5-लीटर पेट्रोल, डीजल और टर्बोचार्ज्ड वेरिएंट उपलब्ध कराती है. माइलेज पावरट्रेन के हिसाब से अलग-अलग होती है, लेकिन ज्यादातर खरीदारों के लिए ये 17-18 किमी/लीटर के आसपास रहती है. क्रेटा में लंबे समय तक चलने वाला डीजल इंजन भी है, जो आज भी भारत के कई हिस्सों में काफी लोकप्रिय है.

Maruti Victoris vs Hyundai Creta: फीचर्स

मारुति ने Victoris में ढेरों सुविधाएं दी हैं, जिससे इसे प्रीमियम लुक मिला है.लेवल 2 एडीएएस, डॉल्बी एटमॉस-ट्यून्ड इनफिनिटी हार्मन साउंड सिस्टम, एलेक्सा वॉयस कंट्रोल और बड़ा 10.25-इंच डिजिटल क्लस्टर भी मिलता है. इसके अलावा, पांच-स्टार भारत एनसीएपी रेटिंग और कई एयरबैग जैसी सेफ्टी खूबियां भी इसे एक बेहतरीन पैकेज बनाती हैं.वेरिएंट के आधार पर आपको क्रेटा में एलईडी लाइटिंग, वायरलेस चार्जिंग, वेंटिलेटेड सीटें, पैनोरमिक सनरूफ और अब तो हाई ट्रिम में ADAS भी मिलता है.

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/Pl1x4Bq