बलिया में तमंचा बरामदगी के दौरान पुलिस मुठभेड़:दुष्कर्म के आरोपी ने पुलिस पर किया हमला, जवाबी कार्रवाई में लगी गोली

बलिया में पुलिस और दुष्कर्म के आरोपी के बीच मुठभेड़ हुई। तमंचा बरामदगी के दौरान हुई इस घटना में आरोपी राजकुमार के पैर में गोली लगी, जिसके बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया है। यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह के निर्देश पर महिला अपराधों पर प्रभावी नियंत्रण के अभियान ‘मिशन शक्ति’ के तहत की गई। 27 सितंबर 2025 को एक महिला ने अपनी नाबालिग बेटी के साथ बलात्कार की शिकायत दर्ज कराई थी। इस संबंध में पकड़ी थाने में भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) और पॉक्सो एक्ट की धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया था। पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए सुखपुरा निवासी राजकुमार पुत्र राजेश को गिरफ्तार किया। पूछताछ के दौरान, राजकुमार ने घटना में प्रयुक्त तमंचा बगहां पुलिया के नीचे छिपाने की बात कबूल की। पुलिस टीम उसे तमंचा बरामद करने के लिए बगहां पुलिया के पास ले गई। पुलिया के नीचे छिपे लोडेड तमंचे को निकालते समय राजकुमार ने पुलिस टीम पर हमला कर दिया। पुलिसकर्मी बाल-बाल बचे। आरोपी ने दोबारा फायरिंग का प्रयास किया, जिसके बाद पुलिस ने आत्मरक्षा में जवाबी कार्रवाई की। इस दौरान राजकुमार के दाहिने पैर में गोली लगी। घायल राजकुमार के कब्जे से एक अवैध .315 बोर का तमंचा, एक जिंदा कारतूस और दो खाली खोखे बरामद हुए। पुलिस टीम ने घायल आरोपी को तत्काल इलाज के लिए सीएचसी भेजा। आरोपी के खिलाफ नियमानुसार आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है।

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/gQ5BeWl