DniNews.Live

Fast. Fresh. Sharp. Relevant News

चुनावी सभा में जिस मोबाइल को पीएम चमकाते हैं, वह राजीव गांधी की देन: पप्पू

भास्कर न्यूज।बीकोठी बनमनखी विधानसभा के मुलकिया पंचायत के सहसोल मुड़बल्ला मैदान में कांग्रेस प्रत्याशी देवनारायण रजक की पक्ष में जनसभा को किया संबोधित करने हुए सांसद पप्पू यादव ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते कहा कि जगह जगह प्रधानमंत्री सभा में सभी से मोबाइल का टार्च जलवा कर अपने पक्ष में करना चाहते हैं । जबकि इस देश मोबाइल फोन को लाने वाले पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी हैं । वहीं इनकम टैक्स से मिली चिट्ठी पर कहा कि पप्पू यादव इससे डरने वाला नहीं है। जरूरतमदों को शादी -विवाह , श्राद्ध , इलाज करवाने के लिए पप्पू यादव तैयार हमेशा है । उन्होंने कहा कि बिहार की जनता भाजपा की नीतियों से त्रस्त है। । उन्होंनें बनमनखी विधान सभा से कांग्रेस प्रत्याशी देवनारायण रजक , रूपौली विधानसभा क्षेत्र से राजद प्रत्याशी बीमा भारती , धमदाहा विधानसभा क्षेत्र से राजद प्रत्याशी संतोष कुमार कुशवाहा को अपार मतों से जिताने की अपील की । उन्होंने कहा कि आप लोग देवनारायण रजक को जीता दिजिए , मैं इनको मंत्री बनवा दूंगा। मंच संचालन पूर्व सरपंच चन्द्रभानु यादव कर रहे थे । मंच पर सांसद प्रतिनिधि कौशल यादव , पूर्व मुखिया नरेश मोहन मंडल, राजीव रंजन आदि थे।


https://ift.tt/rtJLTO0

🔗 Source:

Visit Original Article

📰 Curated by:

DNI News Live

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *