हरदोई में गोली लगने से युवक की मौत:घर से 250 मीटर दूर भूसे के ढेर पर मिला शव, हत्या-आत्महत्या दोनों एंगल से जांच

हरदोई जिले के बिलग्राम कोतवाली क्षेत्र के म्यूरा गांव में शनिवार देर शाम गोली लगने से 22 वर्षीय युवक की मौत हो गई। मृतक की पहचान गांव निवासी विनीत के रूप में हुई है, जो अपने परिवार के साथ खेती-किसानी करता था। शनिवार दोपहर करीब 12 बजे विनीत घर से निकला था और शाम 6 बजे लौट आया। इसके बाद वह 7:30 बजे फिर बाहर गया लेकिन देर रात तक नहीं लौटा। चिंतित होकर पिता मंगला प्रसाद ने तलाश शुरू की। खोजबीन के दौरान घर से करीब 250 मीटर दूर भूसे के ढेर पर विनीत का शव मिला। उसकी कनपटी पर गोली लगी थी, जो आर-पार निकल गई थी। आला अधिकारी मौके पर पहुंचे घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा और सीओ बिलग्राम रवि प्रकाश सिंह मौके पर पहुंचे। अधिकारियों ने घटनास्थल का निरीक्षण किया और परिजनों से पूछताछ की। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि परिजनों ने किसी भी तरह की पुरानी रंजिश से इनकार किया है। फिलहाल पुलिस हत्या और आत्महत्या दोनों ही कोणों से मामले की जांच कर रही है। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। तस्वीरें देखिए…

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/xmJ8Cbr