शाहजहांपुर में युवती लापता:नानी के घर गई थी, मां ने अपहरण का आरोप लगाया; तीन के खिलाफ FIR
शाहजहांपुर में एक युवती लापता हो गई है। परिवार ने पड़ोसी युवक पर युवती को बहला-फुसलाकर ले जाने और अपहरण करने का आरोप लगाया है। युवती की मां ने आरोपी के खिलाफ पुलिस में एफआईआर दर्ज कराई है। पुलिस ने युवती और आरोपी दोनों की तलाश शुरू कर दी है। चौक कोतवाली क्षेत्र की रहने वाली महिला ने अपनी शिकायत में बताया कि 23 सितंबर को उसकी बेटी घर के पीछे रहने वाली नानी के घर जाने की बात कहकर निकली थी। काफी देर तक वापस न लौटने पर परिवार ने उसकी तलाश शुरू की। नानी के घर पूछने पर पता चला कि वह वहां पहुंची ही नहीं थी।इसके बाद परिवार ने मकान के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे खंगाले। फुटेज में पड़ोस का रहने वाला आशीष कुमार युवती को बहला-फुसलाकर एक ई-रिक्शा में ले जाता हुआ दिखाई दिया। मां का आरोप है कि आरोपी के दो भाइयों ने भी उनकी बेटी को भगाने में पूरा सहयोग किया है।पीड़िता की मां ने आशंका जताई है कि आरोपी शातिर किस्म के हैं और वे उनकी बेटी के साथ किसी अनैतिक घटना को अंजाम दे सकते हैं। उनका यह भी आरोप है कि सीसीटीवी फुटेज देखने पर यह मामला अपहरण का प्रतीत होता है, लेकिन पुलिस इसे गुमशुदगी की एफआईआर के तौर पर दर्ज कर रही है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/w2atvFD
Leave a Reply