बिहार में ओवैसी का ‘टशन’ साबित हो सकता है ‘गेमचेंजर’, AIMIM फेर सकती है महागठबंधन की उम्मीदों पर पानी?
ओवैसी जब आक्रामक तरीके से सीमांचल के साथ हुई नाइंसाफी की बात करते हैं या फिर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और तेजस्वी यादव पर निशाना साधते हैं तो खूब तालियां भी बजती है. ऐसे में क्या यह माना जाए कि सचमुच ओवैसी आज भी सीमांचल में साल 2020 की तरह ही लोकप्रिय हैं.
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/MCsa18S
Leave a Reply