लखनऊ में डांडिया सेलिब्रेशन सीजन-2 का आगाज:संगीत नाटक अकादमी में 2 अक्टूबर तक चलेगा उत्सव, खनकाए डांडिया
लखनऊ के गोमती नगर स्थित उप्र संगीत नाटक अकादमी परिसर में नवरात्रि के अवसर पर ‘लखनऊ डांडिया सेलिब्रेशन सीजन-2’ उत्सव का रंगारंग आगाज हो गया है। योर इवेंट्स और महफिल मेकर्स द्वारा आयोजित यह कार्यक्रम 27 सितंबर से शुरू होकर 2 अक्टूबर तक चलेगा। दैनिक भास्कर ऐप इस आयोजन का पार्टनर है। आयोजकों ने इस उत्सव के लिए आकर्षक टिकट दरें निर्धारित की हैं। सिंगल एंट्री के लिए 299 रुपये, कपल एंट्री के लिए 549 रुपये और चार लोगों के ग्रुप पास के लिए 1049 रुपये तय किए गए हैं। यह डांडिया महोत्सव प्रतिदिन शाम 6 बजे से रात 10 बजे तक लखनऊवासियों के लिए एक विशेष सांस्कृतिक आकर्षण बना हुआ है। तस्वीरें देखिए… पारंपरिक परिधानों में प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया इस उत्सव में बड़ी संख्या में गृहिणियां अपने बच्चों के साथ और कॉलेज-यूनिवर्सिटी के छात्र-छात्राएं अपने दोस्तों के साथ शामिल हुए। पारंपरिक परिधानों और चमकदार आभूषणों से सजे प्रतिभागियों ने डांडिया की रौनक को और बढ़ा दिया। डीजे म्यूजिक सिस्टम की धुन और झिलमिलाती लाइट्स ने पूरे परिसर को उत्साहपूर्ण बना दिया। लोकगीतों और बॉलीवुड गानों जैसे ‘कमरिया मित्रों’, ‘ढोलिडा’ और ‘राधा नाचे ना जले’ के साथ-साथ पारंपरिक गरबा-डांडिया गीतों पर लोगों ने जमकर नृत्य किया। युवाओं ने परंपरा और आधुनिकता के संगम से माहौल को जीवंत बना दिया। ऐसे आयोजन शहर में संस्कृति उत्सव का हिस्सा कॉलेज छात्रा हर्षिता सिंह ने बताया कि उन्होंने अपनी क्लासमेट्स के साथ खूब आनंद लिया और यह डांडिया नाइट उनके लिए यादगार बन गई। विश्वविद्यालय से आए अमरेंद्र ने कहा कि उन्होंने अपने साथियों के साथ खूब मस्ती की। इंद्रानगर से पहुंचे हितेश त्रिपाठी ने बताया कि पूरा परिवार और मित्रों के साथ यह आयोजन संस्कृति का उत्सव बन गया। वहीं, तीन साल की नन्ही कीर्तिका सिंह भी अपने मम्मा के साथ पहुंची और झूमकर नाचीं। इस डांडिया उत्सव में एक ओर जहां परंपरा की झलक दिखी, वहीं दूसरी ओर आधुनिक संगीत और लाइट्स ने रंग भर दिए। रंग-बिरंगे परिधानों, डांडिया की ताल और उमंग से सराबोर यह नाइट लखनऊ की सांस्कृतिक धरोहर में एक यादगार पल साबित हुई।
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/2hTH9Kf
Leave a Reply