भ्रूणडीहा में लगा स्वास्थ्य जांच शिविर
फतेहपुर | भारतीय जनता पार्टी द्वारा शिमलाडंगाल पंचायत के भ्रूणडीहा गांव में शनिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मोत्सव के अवसर पर सेवा पखवाड़ा कार्यक्रम के तहत एक स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। इस अवसर पर किसान मोर्चा के प्रदेश प्रवक्ता विष्णु मंडल मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थे। कार्यक्रम के सहसंयोजक भाजपा युवा नेता मनोज गोस्वामी ने बताया कि यह देशव्यापी अभियान है, जिसके तहत जामताड़ा जिले के सभी मंडलों और गांवों में 2 अक्टूबर तक निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर आयोजित किए जाएंगे। शिविर में ग्रामीण चिकित्सक डॉ. संतोष मंडल ने ग्रामीणों का स्वास्थ्य परीक्षण किया। रक्तचाप, शुगर, हृदय रोग, महिलाओं से संबंधित रोगों सहित कई प्रकार की जांच की गई।
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/WHs4gFj
Leave a Reply