लखनऊ में सर्राफ की दुकान से चोरी करने वाला गिरफ्तार:कारीगर ज्वेलरी बनाने के बहाने सोना लेकर फरार हुआ था

लखनऊ की चौक पुलिस ने जेवर लेकर भागने वाले कारीगर को आरएमएल लॉन से गिरफ्तार किया है। आरोपी जेवर बनाने के बहाने ज्वेलर्स के 268 ग्राम सोना लेकर फरार हो गया था। ज्वेलर्स की शिकायत पर पुलिस आरोपी संजय की तलाश में जुटी थी। इंस्पेक्टर चौक नागेश उपाध्याय ने बताया- सोंधी टोला चौक निवासी प्रसनजीत मंडल ‘सर्वश्री मंडल जब वर्क’ नाम से ज्वैलरी बनाने का कारोबार करते हैं। उनकी दुकान पर काम करने वाला पश्चिम बंगाल के पश्चिम मेदिनीपुर जिले के सुल्तानपुर गांव निवासी संजय खां 268.410 ग्राम सोना लेकर फरार हो गया। कारीगर के रूप में काम कर रहा था प्रसनजीत ने बताया कि संजय 21 जून 2025 से उनकी फर्म में कारीगर के रूप में काम कर रहा था। 28 जुलाई को संजय को 580.250 ग्राम सोना ज्वैलरी बनाने के लिए दिया था। 7 अगस्त को उसने 311.840 ग्राम के गहने बनाकर लौटाए, जबकि शेष 268.410 ग्राम सोना उसके पास बचा हुआ था। दुकान से सोना लेकर चला गया 8 अगस्त की शाम करीब 6:39 बजे वह अचानक दुकान से सोना लेकर गायब हो गया। पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर मुकदमा दर्ज करके आरोपी की तलाश शुरू की। शुक्रवार को रात करीब 11:50 बजे आरएमएल लॉन, चौक क्षेत्र से संजय को गिरफ्तार किया गया। संजय के पास से चोरी के 181.46 ग्राम सोने बरामद हुआ है।

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/ZxCTvsS