ललितपुर में युवक को खंभे से बांधकर पीटा:प्रेमिका के घर से निकलते पकड़ा, 15 दिन बाद फोटो सामने आई
ललितपुर में शनिवार शाम सोशल मीडिया पर एक फोटो वायरल हुआ, जिसमें एक युवक को खंभे से बांधकर पीटा जा रहा है। यह घटना तालबेहट कोतवाली के रानीपुरा गांव की बताई जा रही है। जानकारी के अनुसार, रानीपुरा गांव के एक युवक का गांव की ही एक महिला से प्रेम प्रसंग चल रहा था। लगभग 15 दिन पहले युवक अपनी प्रेमिका से मिलने उसके घर गया था। सुबह जब वह महिला के घर से निकल रहा था, तो मोहल्ले के लोगों ने उसे चोर समझकर पकड़ लिया और एक खंभे से बांध दिया। इसके बाद युवक की पत्नी को मौके पर बुलाया गया। पत्नी अपनी देवरानी के साथ वहां पहुंची और उसने प्रेमिका सहित अपने पति की भी पिटाई की। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और युवक को कोतवाली ले आई। वहां दोनों पक्षों के बीच समझौता हो गया था, जिसके बाद वे अपने घर लौट गए थे। हालांकि, शनिवार को किसी ने इस घटना का फोटो सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। तालबेहट के कोतवाली प्रभारी निरीक्षक मनोज मिश्रा ने बताया कि इस मामले में एफआईआर दर्ज की जा रही है।
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/APFRckn
Leave a Reply