सीतापुर हाई अलर्ट पर, पुलिस ने निकाला फ्लैग मार्च:बरेली उपद्रव के बाद धारा 144 लागू, अफसर सड़कों पर उतरे

सीतापुर में बरेली में आई लव मोहम्मद को लेकर हुए उपद्रव और मौलाना तौकीर रजा की गिरफ्तारी के बाद सीतापुर जिला शनिवार शाम से हाई अलर्ट पर है। हालात को देखते हुए जिले में धारा 144 (163 बीएनएसएस) लागू कर दिया गया है। एहतियात के तौर पर पुलिस सार्वजनिक स्थानों और भीड़-भाड़ वाले इलाकों में फ्लैग मार्च और फुट पेट्रोलिंग करती नजर आई। शहर में एसडीएम सदर और सीओ सिटी विनायक भोसले के नेतृत्व में पुलिस बल ने रूट मार्च निकाला। वहीं, महोली तहसील क्षेत्र में सीओ महोली नागेंद्र दुबे और सीओ सदर नेहा त्रिपाठी के नेतृत्व में हरगांव थाना इलाके में रूट मार्च किया गया। सीओ बिस्वा अमन सिंह के नेतृत्व में भी पुलिस बल ने पैदल गश्त कर व्यापारियों और नागरिकों से बातचीत की तथा शांति बनाए रखने की अपील की। पुलिस ने सार्वजनिक स्थानों पर बेवजह खड़े अराजकतत्वों को खदेड़ते हुए लोगों को एक साथ चार से अधिक न खड़े होने की सख्त हिदायत दी। प्रशासन ने साफ किया है कि जिले में किसी भी स्थिति को बिगड़ने नहीं दिया जाएगा। डीएम अभिषेक आनंद ने बताया कि एहतियातन जिले में अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है। अफसरों को खुद सड़कों पर उतरकर कानून व्यवस्था की स्थिति पर नजर रखने के निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने सख्त लहजे में कहा कि कानून से खिलवाड़ करने वालों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा। पुलिस-प्रशासन के इस कड़े रुख के चलते लोगों में सतर्कता और सुरक्षा का माहौल दिखाई दिया। व्यापारियों और आम नागरिकों ने भी प्रशासन को सहयोग का भरोसा दिया। जिले के अलग-अलग हिस्सों में गश्त और रूट मार्च का सिलसिला देर शाम तक जारी रहा।

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/K9W7RVY