शहर काजी बोले- फर्रुखाबाद गंगा-जमुनी तहजीब का प्रतीक:अफवाहों पर ध्यान नहीं देना चाहिए, सभी मोहब्बत और भाईचारे के साथ रहते हैं

फर्रुखाबाद में शहर काजी सैय्यद मुताहिर अली ने लोगों से अमन और शांति बनाए रखने की अपील की है। उन्होंने कहा कि यह शहर गंगा-जमुनी तहजीब का प्रतीक है और सभी को अफवाहों पर ध्यान नहीं देना चाहिए। इसी बीच, अपर पुलिस अधीक्षक डॉ. संजय कुमार सिंह ने शहर में पुलिस बल के साथ फ्लैग मार्च किया। शहर काजी सैय्यद मुताहिर अली ने कहा फर्रुखाबाद हमेशा से अमन और शांति का शहर रहा है। यहां सभी धर्मों के लोग आपसी मोहब्बत और भाईचारे के साथ रहते हैं। उन्होंने बुजुर्गों के ‘आपस में मोहब्बत से रहो’ के फरमान का जिक्र करते हुए कहा कि हिंदू, मुस्लिम, सिख और ईसाई सभी मिलकर शहर की एकता का संदेश देते हैं।उन्होंने लोगों से किसी भी तरह की अफवाहों पर ध्यान न देने और सद्भाव बनाए रखने का आग्रह किया। उनका संदेश था कि शहर की एकता पूरी दुनिया के लिए एक मिसाल है। इसे आगे भी कायम रखा जाएगा। अपर पुलिस अधीक्षक डॉ. संजय कुमार सिंह ने पुलिस फोर्स के साथ शहर के विभिन्न इलाकों में फ्लैग मार्च किया। उन्होंने बताया कि यह एक नियमित प्रक्रिया है, इन दिनों दुर्गा पूजा जैसे त्योहारों के मद्देनजर शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए किया गया है। कहा कि फ्लैग मार्च के दौरान वे दुकानदारों और आम जनता से बातचीत कर उनकी समस्याओं को समझते हैं और उनका समाधान करते हैं। उन्होंने बताया कि त्योहारों पर सुरक्षा और शांति सुनिश्चित करना प्राथमिकता है, जिसके लिए यह फ्लैग मार्च आयोजित किया गया।

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/3dc8LCX