हैदराबाद- मूसी नदी खतरे के निशान के ऊपर, कॉलोनियां डूबीं:लोगों का रेस्क्यू; मुंबई समेत महाराष्ट्र के 4 जिलों में बारिश का रेड अलर्ट
भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने रविवार महाराष्ट्र के मुंबई, ठाणे, रायगढ़ और पालघर जिलों में रेड अलर्ट जारी किया है। यहां भारी बारिश की चेतावनी दी गई है। वहीं, हैदराबाद में शनिवार को मूसलाधार बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया। महात्मा गांधी बस स्टेशन (MGBS) समेत कई कॉलोनियां पानी में डूब गईं। तेलंगाना के मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी ने हालात की समीक्षा की और नीचले इलाकों से लोगों को सुरक्षित स्थानों पर ले जाने के आदेश दिए। लगातार बारिश और उस्मान सागर व हिमायत सागर से पानी छोड़े जाने के कारण मूसी नदी खतरे के निशान के ऊपर बह रही है। इधर, पश्चिम बंगाल में दुर्गा पूजा उत्सव पर भी बारिश का साया मंडरा रहा है। मौसम विभाग के अनुसार, 1 अक्टूबर को बंगाल की खाड़ी में नया लो प्रेशर क्षेत्र बनेगा, जिससे अगले सात दिन तक दक्षिण बंगाल के कई जिलों में बारिश होगी। देशभर में बारिश का डेटा मैप में देखें… राज्यों में मौसम का हाल… मौसम विभाग ने रविवार को गुजरात, गोवा और महाराष्ट्र के मध्य भाग में बारिश का रेड अलर्ट और महाराष्ट्र के मराठवाड़ा में ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। वहीं, UP-बिहार समेत 16 राज्यों में बारिश का यलो अलर्ट है। शहर में बारिश का डेटा
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/LBT09No
Leave a Reply