DniNews.Live

Fast. Fresh. Sharp. Relevant News

ईवीएम कमीशनिंग का दिया गया प्रशिक्षण

मधेपुरा | विधानसभा चुनाव को लेकर पोलिंग पार्टियों के विभिन्न पदाधिकारियों का प्रशिक्षण जिले के तीन केंद्रों पर चल रहा है। इसमें मधेपुरा कॉलेज, बीएड कॉलेज तथा इवनिंग कॉलेज शामिल है। साथ ही कला भवन में ईवीएम कमिशनिंग के लिए प्रशिक्षण दिया जा रहा है। इस क्रम में प्रेक्षक ए. आनंद कुमार ने रविवार को मधेपुरा कॉलेज, इवनिंग कॉलेज एवं बीएड कॉलेज प्रशिक्षण केंद्रों एवं कला भवन मे चल रहे ईवीएम कमिश्ननिंग का कार्यक्रम का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने प्रशिक्षण ले रहे मतदान पदाधिकारियों से संवाद स्थापित कर उनकी जानकारी का परीक्षण किया तथा प्रशिक्षण की गुणवत्ता की समीक्षा की। फुलौत-चौसा (मधेपुरा) | चौसा पूर्वी पंचायत में कार्यरत स्वच्छता कर्मियों ने विभिन्न छठ पूजा में मंदिरों पर जाकर घाटों की साफ सफाई की। प्रखंड समन्वयक स्वच्छता अमर कुमार ने कहा कि चौसा पूर्वी पंचायत के कृष्ण टोला पोखर में अत्यधिक जल कुंभी रहने के कारण छठ वर्ती को कठिनाई होती इन सभी समस्या को देखते हुए चौसा पूर्वी पंचायत के स्वच्छता पर्यवेक्षक संजय कुमार को निर्देश दिया गया है कि पंचायत में जितने भी छठ घाट हैं, उनकी साफ सफाई करवा दें। निर्देश मिलने के बाद स्वच्छता कर्मी काम पर जुटे हुए हैं। मधेपुरा | विधानसभा चुनाव को शांतिपूर्ण, निष्पक्ष एवं भयमुक्त वातावरण में संपन्न कराने के उद्देश्य से जिला प्रशासन की ओर से आचार संहिता उल्लंघन पर लगातार निगरानी रखी जा रही है। इसी क्रम में शनिवार की रात आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन करने वालों के विरुद्ध त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस एवं एफएसटी टीम ने ध्वनि विस्तारक यंत्र जब्त किया है। 25 अक्टूबर की मध्य रात्रि में सदर थानाध्यक्ष को सूचना मिली कि मधेपुरा थाना क्षेत्र अंतर्गत हसनपुर बराही स्थित काली मंदिर प्रांगण में कुछ लोग नाच-गाना कार्यक्रम आयोजित कर रहे हैं, जिसमें ध्वनि विस्तारक यंत्र का उपयोग किया जा रहा है। सूचना पर सदर थानाध्यक्ष विमलेन्दु कुमार के नेतृत्व में एफएसटी टीम ने रात करीब 1.40 बजे छापेमारी की। मधेपुरा | भाजपा नेता व पूर्व विधानसभा प्रत्याशी विजय कुमार विमल ने शनिवार की रात पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव के समक्ष राजद में शामिल हो गए। विमल ने फेसबुक पोस्ट के माध्यम से अपने भाजपा छोड़ने की घोषणा करते हुए पार्टी नेतृत्व पर लगातार उपेक्षा का आरोप लगाया। उन्होंने लिखा कि 2012 में पार्टी से जुड़कर सीमांचल क्षेत्र में संगठन को मजबूत करने के लिए तन, मन और धन से कार्य किया। 2015 के विधानसभा चुनाव में मधेपुरा सीट से प्रत्याशी बनने का अवसर मिला, जहां जनता के सहयोग से लगभग 53,300 वोट प्राप्त हुए और मैं दूसरे स्थान पर रहा। विमल ने आगे कहा कि पिछले 13 वर्षों में उन्होंने पार्टी की विचारधारा और संगठन को सशक्त करने में कोई कमी नहीं छोड़ी, लेकिन 2020 के विधानसभा चुनाव में और उसके बाद भी उन्हें पार्टी नेतृत्व द्वारा उचित सम्मान नहीं मिला। उन्होंने कहा कि अब वे तेजस्वी यादव के नेतृत्व में सामाजिक न्याय को आगे बढ़ाने के लिए समर्पित रहेंगे।


https://ift.tt/P9BmcyI

🔗 Source:

Visit Original Article

📰 Curated by:

DNI News Live

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *