सिद्धार्थनगर में सवा तीन लाख दीपक से जगमगाया मंदिर:गालापुर महाकाली मंदिर में उमड़े श्रद्धालु, शारदीय नवरात्रि पर आयोजन

शारदीय नवरात्रि की पंचमी तिथि पर शनिवार को डुमरियागंज क्षेत्र के गालापुर महाकाली मंदिर परिसर में दिव्य दीपोत्सव का आयोजन किया गया। धर्म रक्षा मंच के तत्वावधान में हुए इस आयोजन में सवा तीन लाख से अधिक स्वदेशी मिट्टी के दीप जलाए गए, जिससे मंदिर परिसर रात में जगमगा उठा। कार्यक्रम का शुभारंभ धर्म रक्षा मंच के मुख्य संरक्षक और पूर्व विधायक राघवेन्द्र प्रताप सिंह ने मां महाकाली की आरती कर पहला दीप जलाकर किया। इस अवसर पर एसडीएम राजेश कुमार, तहसीलदार रविकुमार यादव, मंदिर व्यवस्थापक ठाकुर प्रसाद मिश्रा और विनोद बाबा सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित रहे। इस दीपोत्सव में धर्म रक्षा मंच की ओर से सवा लाख दीप जलाए गए, जबकि श्रद्धालुओं ने दो लाख से अधिक दीपक दान किए। इनमें 2,100 दीप गाय के गोबर से बने थे। इसके अतिरिक्त, महिलाओं द्वारा स्वयं बनाए गए 5,100 मिट्टी के दीपक भी प्रज्वलित किए गए। मंदिर परिसर को रंगोलियों, धार्मिक प्रतीकों और पांडाल सजावट से भव्य रूप दिया गया था। स्वास्तिक, ओम, चरण पादुका और जय माता दी जैसे प्रतीकों ने भक्तों के मन में आध्यात्मिक ऊर्जा का संचार किया। श्रद्धालुओं की भारी भीड़ और दीपों की विशाल संख्या को देखते हुए प्रशासन ने सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए थे। फायर ब्रिगेड, एंबुलेंस और चिकित्सकों की टीम हाई अलर्ट पर रही। प्रशासन की ओर से एक निशुल्क मेडिकल कैंप भी लगाया गया था, ताकि किसी भी आपात स्थिति से निपटा जा सके। पूर्व विधायक राघवेन्द्र प्रताप सिंह ने कहा कि दीपोत्सव केवल एक धार्मिक अनुष्ठान नहीं, बल्कि सामाजिक समरसता, मानवता और सकारात्मक ऊर्जा का प्रतीक है। उन्होंने बताया कि श्रद्धालुओं ने जाति-पांत से ऊपर उठकर एक साथ दीपदान कर समाज में एकता और भाईचारे का संदेश दिया। विधायक श्यामधनी राही ने इसे अंधकार पर प्रकाश की विजय और आध्यात्मिक ऊर्जा का संदेश बताया। एसडीएम राजेश कुमार ने इस आयोजन को अद्भुत, भव्य और अविस्मरणीय बताते हुए श्रद्धालुओं और समिति को बधाई दी।

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/xlX9GQo